- Home
- World News
- US Iran Israel Conflict 2025: इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका भी कूदा, मिडल ईस्ट में युद्ध के 5 साइड इफेक्ट
US Iran Israel Conflict 2025: इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका भी कूदा, मिडल ईस्ट में युद्ध के 5 साइड इफेक्ट
US Iran Israel War Update: अमेरिका द्वारा ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर सटीक हमले के बाद मध्य पूर्व (Middle East) में तनाव चरम पर है। जानिए इस खतरनाक टकराव से जुड़े 5 संभावित युद्ध परिदृश्य जिनमें हिज़्बुल्लाह और स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ भी शामिल हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद 5 साइड इफेक्ट
Israel Iran War: रविवार को अमेरिका (USA) ने ईरान (Iran) के तीन अहम परमाणु ठिकानों – फोर्डो (Fordow), नतांज (Natanz) और इस्फहान (Esfahan) पर हमला कर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसे बहुत सफल हमला बताया और ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने इज़राइल के खिलाफ अपनी आक्रामकता नहीं रोकी तो अमेरिका इससे भी बड़ा हमला करेगा। अब जब पूरा मध्य पूर्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, तो पांच प्रमुख परिदृश्य (Scenarios) सामने आ रहे हैं जो वैश्विक संकट को जन्म दे सकते हैं।
Scenario 1: अमेरिका के ठिकानों पर ईरान का पलटवार?
ईरानी सरकारी टीवी ने कहा है कि अब हर अमेरिकी नागरिक और सैन्यकर्मी ईरान के बदले का लक्ष्य है। इस बीच वाशिंगटन (Washington) और न्यूयॉर्क (New York) में धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Scenario 2: इज़राइल पहले हमला कर सकता है IRGC पर
इज़राइली सेना ने देशभर में हाई अलर्ट घोषित करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों, सभाओं और गैर-जरूरी कार्यस्थलों पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़राइल अब ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) पर प्रीएम्पटिव स्ट्राइक कर सकता है।
Scenario 3: हिज़्बुल्लाह और प्रॉक्सी नेटवर्क सक्रिय होंगे?
ईरान का Axis of Resistance जिसमें हिज़्बुल्लाह (Hezbollah), हौथी (Houthis), इराकी शिया मिलिशिया और हमास (Hamas) शामिल हैं, अब सक्रिय हो सकता है। हालांकि, इन प्रॉक्सी समूहों की स्थिति अभी कमजोर और बंटी हुई है। लेकिन हाल ही में हिज़्बुल्लाह के प्रमुख शेख नैम क़ासिम ने कहा कि ईरान को हर रूप में समर्थन दिया जाएगा।
Scenario 4: चीन-रूस देंगे कूटनीतिक समर्थन
चीन (China) और रूस (Russia) पहले ही अमेरिका को इस युद्ध से दूर रहने की सलाह दे चुके हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने विशेष रूप से इज़राइल से युद्धविराम की अपील की। वहीं, रूस की न्यूक्लियर एजेंसी ने चेताया कि ईरान के बुशेहर प्लांट पर हमला चर्नोबिल जैसी त्रासदी ला सकता है।
Scenario 5: Strait of Hormuz बंद कर सकता है ईरान, तेल संकट तय
अगर ईरान स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ (Strait of Hormuz) को बंद करता है तो यह वैश्विक तेल आपूर्ति के लिए बड़ा झटका होगा। करीब 2 करोड़ बैरल तेल प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरता है। हालांकि, सऊदी और UAE की वैकल्पिक पाइपलाइनें कुछ राहत दे सकती हैं, पर बीमा और शिपिंग लागत बढ़ने से पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू सकते हैं।