Iran Israel War: 6 दिन, 1100 ठिकाने, 600 मौतें..इजराइली हमले से ईरान में त्राहिमाम!
Iran Israel War 6th Day Update: ईरान-इजराइल के बीच चल रही जंग और भीषण होती जा रही है। 13 जून से शुरू हुए इस युद्ध में इजराइल ने अब तक ईरान को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, ईरान के पलटवार यहूदियों की भी जनहानि हुई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

ईरान पर कहर बनकर टूटा इजराइल
बीते 6 दिन में इजराइल ने ईरान के 1100 ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें करीब 600 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं, ईरानी हमलों से इजराइल में 25 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि सैकड़ों घायल हैं।
ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल्स, एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान
IDF के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन के मुताबिक, हम ईरान के परमाणु खतरे से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। इजराइल के हमले से ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है।
करमनशाह मिलिट्री बेस पर खड़े ईरान के 5 हेलिकॉप्टर तबाह
इजराइली एयरफोर्स के मुताबिक, हमने 18 जून को ईरान के करमनशाह स्थित मिलिट्री बेस पर खड़े 5 ईरानी AH-1 हेलिकॉप्टरों पर बम गिराए। ये हेलीकॉप्टर हम पर हमला करने के लिए तैयार थे।
इजराइल बोला-सरकारी इमारतों पर अभी और बरसेंगे बम
इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने साफ कहा है कि हम ईरान के नए ठिकानों पर भी बम बरसाएंगे। इसके अलावा सरकारी इमारतों और मीडिया ऑफिसेज को भी नहीं बख्शा जाएगा।
ईरान में मची देश छोड़ने की होड़, सड़कों पर लंबा जाम
बता दें कि इजराइली हमलों से दहल चुके ईरान में हालात ये हैं कि लोग अपना घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं। वहां सड़कों, हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई है। कई देश ईरान से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।
अमेरिकी दखल बर्दाश्त नहीं
वहीं, ईरान ने इजराइल के साथ जंग में अमेरिकी दखल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है। इजराइल ने कहा- बीच में अमेरिका आया तो ये जंग भीषण युद्ध में तब्दील हो जाएगी।
ईरान को लेकर क्या बोले ट्रंप?
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम ये भी जानते हैं कि अयातुल्ला खामेनेई कहां छुपा है। पर हम अभी उसे मारेंगे नहीं।