वर्ल्ड न्यूज डेस्क. शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेबर्न क्रिकेट स्टेडियम के दौरे पर अपनी समकक्ष मारिस पायने को विराट कोहली के साइन वाला बैट गिफ्ट किया। जयशंकर यहां विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके साथ पायने के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा भी मौजूद थे। मेलबर्न का दौरा करने के बाद जयशंकर ने कहा किएक व्यस्त दिन के लिए उपयुक्त अंत। पायने ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की।

pic.twitter.com/c3KrKdRq6G

Scroll to load tweet…

 

यह भी पढ़ें-16 मार्च तक देखा जा सकेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन; ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगी एंट्री

जयशंकर ने tweet किया फोटो
एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां से उन्होंने एक फोटो tweet किया। जिसमें वो मारिस पायने को विराट कोहली के साइन वाला बैट गिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं। विदेश मंत्री ने tweet में लिखा कि क्वाड के विदेश मंत्रियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया। मारिस पायने को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला भेंट किया। बता दें कि विराट कोहली ने हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है। 33 वर्षीय कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं।

यह भी पढ़ें-भारत की कई बेहतरीन और लोकप्रिय किताबें अंग्रेजी के अलावा अब चीनी और रूसी भाषा में भी उपलब्ध; ये रही लिस्ट

इसे ऑस्ट्रेलिया-भारत के संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है
जयशंकर के बैट गिफ्ट करने को ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों को और बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जयशंकर ने हिंद-प्रशांत महासागर में बेवजह तनाव पैदा कर रहे चीन को संदेश दिया कि “निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों का संदेश।” 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand martyrs' Calendar का गडकरी ने किया विमोचन, पूर्व CDS Bipin Rawat को किया गया समर्पित

क्वाड(Quad Alliance) क्या है
यह भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के देशों का एक संगठन है। ये हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के देशों का एक समूह है, जो अपनी विदेश नीतियों को लेकर विचार-विमर्श करते हैं। हालांकि चीन इस गठबंधन को एक टूल मानता है। दरअसल, हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में कई देशों के साथ चीन का विवाद चल रहा है। इसलिए वो इस गठबंधन का विरोध करता आया है।

यह भी पढ़ें-देश में धरोहरों के संरक्षण के लिए सरकार कर रही हरसंभव प्रयास, लंबे समय बचाएंगे अपनी विरासत- जी. किशन रेड्डी