सार
American Airlines plane Fire: डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग लगने से हड़कंप मच गया। विमान में सवार सभी 172 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
American Airlines plane Fire: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। विमान में सवार 172 यात्रियों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाला गया। डेनवर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट C38 पर खड़े विमान में लगी और टरमैक पर घना काला धुआं फैलने लगा।
172 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 1006 सुरक्षित लैंडिंग के बाद गेट तक पहुंची, लेकिन इसके बाद विमान के इंजन में समस्या आ गई। विमान में कुल 172 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और टर्मिनल पर भेजा गया। एयरलाइंस ने अपने क्रू मेंबर्स, डेनवर एयरपोर्ट की टीम और फायर ब्रिगेड का धन्यवाद किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें: TTP Suicide Attack: पाकिस्तान में TTP का बड़ा हमला, Jandola सैन्य शिविर में आत्मघाती विस्फोट, 9 आतंकवादी ढेर
तकनीकी खराबी के कारण एयरपोर्ट पर खड़ा था विमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लाइट कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, यह विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था। घटना के बाद, यात्रियों को किसी अन्य विमान में उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई।