सार

TTP Suicide Attack में पाकिस्तान के Jandola Military Camp को निशाना बनाया गया। Pakistani Security Forces ने जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकियों को मार गिराया। जानें पूरी खबर।

TTP Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के टैंक जिले (Tank District) में स्थित Jandola सैन्य शिविर (Jandola Military Camp) पर Tehrik-e-Taliban Pakistan (TTP) ने आत्मघाती हमला किया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों (Pakistani Security Forces) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 9 आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों ने कैसे किया हमला?

पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo News के अनुसार, आतंकियों ने Jandola Checkpost पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान एक सुसाइड बॉम्बर ने Frontier Corps (FC) कैंप के पास विस्फोटक से भरे वाहन में ब्लास्ट कर दिया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले एक बड़ा धमाका हुआ जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तुरंत आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया।

बड़ी आतंकी घटना के कुछ दिन बाद हुआ हमला

इस आत्मघाती हमले से कुछ दिन पहले बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस हाइजैक (Jaffar Express Hijack) कर पाकिस्तान को हिला दिया था। 11 मार्च को बलूचिस्तान (Balochistan) के बोलन घाटी में आतंकियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन को हाईजैक कर लिया था।

450 यात्रियों वाली ट्रेन पर हाईजैकर्स का कब्जा

इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री मौजूद थे, जिनमें 200 सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे। पाकिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेस (Pakistani Security Forces) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोही (BLA Militants) के बीच घंटों तक चली मुठभेड़ में 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया।