Earthquake In Pakistan: शनिवार को पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों ने पाकिस्तान के कई इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। कई इलाकों में लोग चीखते-चिल्लाते हुए खुले मैदानों की ओर भागते हुए नजर आए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान में आए इस भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए।

पाकिस्तान में आया भूकंप

पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र भले ही वहीं रहा हो, लेकिन इसके झटके भारत के कश्मीर में भी महसूस किए गए। शनिवार को दोपहर 1 बजे, जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तब अचानक उन्हें पैरों के नीचे झटके महसूस हुए। यह पाकिस्तान में आया दूसरा भूकंप था।

 

Scroll to load tweet…

 

11:55 बजे मंडी बहाउद्दीन के पास आया था भूकंप

NCS के अनुसार, पहला भूकंप 11:55 बजे मंडी बहाउद्दीन के पास आया था। इन भूकंपों के झटके पहाड़ी इलाकों में ज्यादा नुकसान कर सकते हैं, जिससे वहां के लोग और अधिक भयभीत हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट बुकिंग समय में 15 अप्रैल से बदलाव? जान लीजिए रेलवे का जवाब