Donald Trump On Musk Third Party: 6 जुलाई 2025 को, एलन मस्क ने X पर अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' शुरू करने की घोषणा की। उनका कहना है कि यह पार्टी अमेरिका के लोगों को दो बड़ी पार्टियों के दबदबे से आजादी दिलाएगी। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना को मजाकिया और भ्रामक बताया है।
मस्क की यह कोशिश नाकाम और बेवकूफी भरी
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में हमेशा से दो पार्टी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से काम करता आया है, और तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मस्क की यह कोशिश नाकाम और बेवकूफी भरी है। दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में ट्रंप से नाराज होकर 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया है। मस्क ने ट्रंप के बजट और टैक्स कटौती वाले बिल की आलोचना करते हुए कहा कि यह बिल देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को टक्कर देगी।
ट्रंप की तीसरी पार्टी पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने एक प्रेस बातचीत में कहा, "हमारे देश में तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं रही। मस्क जो कर रहे हैं, वो बस एक मनोरंजन है, कोई गंभीर राजनीति नहीं।" मस्क की राजनीति में बढ़ती दिलचस्पी का असर उनकी कंपनियों पर भी दिखने लगा है। एक इन्वेस्टमेंट फर्म Azoria Partners ने मस्क की कंपनी टेस्ला से जुड़ा नया ETF लॉन्च करने की योजना टाल दी है। फर्म का कहना है कि मस्क की राजनीतिक गतिविधियां उनके सीईओ पद की जिम्मेदारियों से टकरा रही हैं।
यह भी पढ़ें: चर्च के पादरी ने महिला से कहा- तुम्हारे पति में है जहर, ठीक होना है तो मेरे साथ...
“ट्रंप की MAGA पार्टी अंदर से बिखर रही है”
इस पूरे विवाद का डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी फायदा उठाने की कोशिश की है। डेमोक्रेट प्रवक्ता अभि रहमान ने कहा, “ट्रंप की MAGA पार्टी अंदर से बिखर रही है और अब वे अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर डाल रहे हैं।” मीडिया रिपोर्रट्स की मानें तो ट्रंप के बजट बिल से ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट खत्म हो गए हैं, जिससे मस्क की कंपनी टेस्ला को बड़ा नुकसान हो सकता है। ट्रंप ने यह भी इशारा दिया है कि टेस्ला और स्पेसएक्स को दी जा रही सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स पर फिर से विचार किया जा सकता है।