सार
Donald Trump On Tariff: ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका अब उसके अनुचित व्यापार व्यवहार को और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह दौर अब खत्म हो गया है जब चीन अमेरिका और अन्य देशों का फायदा उठाता था।
Donald Trump On Tariff: डोनाल्ड ट्रंप आए दिन चौंकाने वाले फैसल लेते रहते हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। उन्होंने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर किया। इसके साथ ही ट्रंप ने चीन पर सख्त रुख अपनाते हुए वहां से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ को तुरंत प्रभाव से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है।
ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका अब उसके अनुचित व्यापार व्यवहार को और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह दौर अब खत्म हो गया है जब चीन अमेरिका और अन्य देशों का फायदा उठाता था।
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ा टैरिफ का असर
ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ा। टैरिफ वॉर के चलते वैश्विक बाजारों में करीब 10 लाख करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि जब ट्रंप ने टैरिफ पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की, तो कुछ ही घंटों में अमेरिकी शेयर बाजार की वैल्यू में करीब 3.1 लाख करोड़ डॉलर का इजाफा हो गया। इससे पहले ट्रंप के कई करीबी सलाहकार और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क भी उन्हें टैरिफ वॉर खत्म करने की सलाह दे चुके थे।
अमेरिका में कई आर्थिक मुश्किलें शुरू हो गई थीं
टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिका में कई आर्थिक मुश्किलें शुरू हो गई थीं। अमेरिकी बॉन्ड्स की अचानक बिकवाली होने लगी थी और कच्चे तेल की कीमतों में भी तेज गिरावट देखी गई। हालात कुछ हद तक कोरोना काल जैसे बनते नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: चीन का ट्रंप को करारा जवाब, अमेरिका पर 84% टैरिफ से ग्लोबल इकोनॉमी ट्रेड वार में फंसी
अमेरिका में बढ़ सकती है महंगाई
वॉल स्ट्रीट के बड़े बैंकों ने चेतावनी दी थी कि अगर टैरिफ जारी रहे तो अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है, लोगों की नौकरियां जा सकती हैं और अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ जा सकती है। अमेरिका हर साल चीन से करीब 440 अरब डॉलर का सामान मंगवाता है। अब उस पर 124% टैरिफ लगा दिया गया है, जिससे चीन से प्रोडक्ट्स खरीदना काफी महंगा हो गया है। इससे अमेरिकी कंपनियों के लिए नए और सस्ते सप्लायर खोजना एक बड़ी चुनौती बन गया था।