सार

Baloch Fighters Kill 10 Pakistani: क्वेटा के मर्गट इलाके में सेना के काफिले पर हुए हमले में BLA ने जिम्मेदारी ली है। यह हमला मर्गट इलाके में हुआ जहां एक रिमोट से कंट्रोल किए गए विस्फोटकसे सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया।

Baloch Fighters Kill 10 Pakistani: पाकिस्तान के क्वेटा के पास एक जानलेवा हमले में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला मर्गट इलाके में हुआ जहां एक रिमोट से कंट्रोल किए गए विस्फोटकसे सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया। BLA के आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए।

प्रेस रिलीज में इस हमले की पुष्टि की

BLA के प्रवक्ता जियांद बलोच ने प्रेस रिलीज में इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलूच लड़ाकों ने क्षेत्र में कब्जा जमाए बैठी सेना के खिलाफ यह कार्रवाई की है। BLA ने इसे बलूचिस्तान में अपने संघर्ष का एक हिस्सा बताया है। यह हमला उस बड़ी घटना के बाद हुआ है जिसमें पिछले महीने इसी अलगाववादी संगठन ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बोलान में हाईजैक कर लिया था और 339 यात्रियों को बंधक बना लिया था।

 



यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अपने ही बिछाए जाल में फंसा, कभी भी POK हथिया सकती है भारतीय सेना