सार

Jammu Kashmir Terror Alert: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नई साजिश का खुलासा। ISI की योजना गैर-कश्मीरियों, पुलिसकर्मियों और रेलवे स्टाफ को निशाना बनाने की। NIA की टीम जांच में जुटी, बड़े आतंकी चेहरों की पहचान।

 

Jammu Kashmir Terror Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी जम्मू-कश्मीर में स्थितियां काफी भयावह संकेत दे रही हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षा एजेंसियों को एक और गंभीर इनपुट मिला है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) अब गैर-कश्मीरियों, रेलवे स्टाफ और कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।

रेलवे पर सबसे बड़ा खतरा

सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIB) और उत्तरी रेलवे मुख्यालय से मिले इनपुट में साफ कहा गया है कि श्रीनगर और गांदरबल जिलों में आतंकी घटनाएं हो सकती हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के वरिष्ठ अधिकारी ने अलर्ट में लिखा कि ISI की योजना गैर-कश्मीरी, पुलिसकर्मी (CID) और कश्मीरी पंडितों पर हमलों की है। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Railway Infrastructure) को विशेष रूप से संवेदनशील माना गया है क्योंकि वहां बड़ी संख्या में बाहरी कर्मचारी तैनात हैं।

बांदीपोरा से आतंकी मूवमेंट की पुष्टि

21 अप्रैल की शाम को बांदीपोरा निवासी आतंकी हाशेर पर्रे उर्फ हामज़ा और एक ओवरग्राउंड वर्कर को बारामुला जिले में पटरियों पर हथियारों के साथ घूमते देखा गया था। संभावना है कि ये दोनों स्टैंड-ऑफ अटैक या IED ब्लास्ट की साजिश में शामिल हों। रेलवे स्टाफ को चेतावनी दी गई है कि वे बाजारों और स्थानीय इलाकों में अनावश्यक मूवमेंट न करें। ऐसे मूवमेंट से उनकी जान को खतरा हो सकता है।

NIA की टीम पहुंची पीड़ितों के पास

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष टीमों ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के चश्मदीदों और घायलों से पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि इस हमले को पांच से सात आतंकियों ने अंजाम दिया जिनमें दो स्थानीय आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके थे।

मुख्य चेहरे: आदिल ठोकर और आसिफ शेख

जांच में आदिल ठोकर उर्फ आदिल गूरी (Bijbehara) और आसिफ शेख (Tral) को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है। आदिल ने 2018 में पाकिस्तान में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। दोनों के घरों से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी, जिसे बाद में सेना ने नष्ट कर दिया। उधर, पुलवामा के कछीपोरा इलाके में लश्कर आतंकी हारिस अहमद के घर को भी धमाके से उड़ाया गया।

चश्मदीदों ने बताया- बॉडी कैमरा पहने थे आतंकी

घायलों और चश्मदीदों ने बताया कि Baisaran मैदान में चार आतंकियों ने पर्यटकों को लाइन में खड़ा कर सीधे सिर में गोली मारी। कुछ आतंकी आसपास की निगरानी कर रहे थे और बाकी ने बॉडी कैमरा से घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की।

तीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी

अनंतनाग पुलिस ने तीन संदिग्धों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का स्केच जारी किया है। तीनों पाकिस्तानी हैं और इनके कोड नेम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं। इन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

ऑपरेशन में तैनात ड्रोन और स्निफर डॉग्स

सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पहलगाम के पीर पंजाल रेंज में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ड्रोन (Drone Surveillance), UAVs और स्निफर डॉग्स की मदद से आतंकियों की तलाश जारी है।

पंडितों और पुलिसकर्मियों पर टारगेट किलिंग की साजिश

खुफिया सूत्रों ने अलर्ट जारी किया कि ISI की नई योजना के तहत श्रीनगर और गांदरबल में कश्मीरी पंडितों और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की साजिश चल रही है। स्थानीय पुलिस, GRP और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी सुरक्षा बलों को सतर्क रहने, बाहरी मूवमेंट न करने और उच्च स्तर की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।