सार
Python Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, एक महिला अपने बेड पर विशाल अजगर को देखकर डर जाती है। अजगर हमला नहीं करता, बल्कि उसे भागने का मौका देता है।
Python Viral Video: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज ऐसे वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला जब सोकर उठती है तो उसके पास बड़ा और खतरनाक अजगर रेंगता हुआ दिखाई देता है। वीडियो को देखकर कई लोग इस बात का अंदाजा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अजगर महिला का पालतु जानवर है, क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर महिला पर किसी भी तरह का अटैक नहीं करता बल्कि उसे भागने का मौका देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने बेड पर सो रही होती है जैसे ही उसकी आंख खुलती है तो वो अपने ऊपर विशाल अजगर को रेंगता हुआ पाती है। वो अजगर को देखकर बुरी तरह से घबरा जाती है। वो चीखने लगती है। ऐसे मे अजगर उस महिला पर हमला करना की बजाए आराम से उसके ऊपर से हट जाता है। महिला मौका देखते ही तुरंत ही बेड पर से उठकर भाग खड़ी होती है। इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर ‘AMAZlNGNATURE’ हैंडल पेज के नाम से शेयर किया गया। पोस्ट शेयर होने के बाद इस वीडियो को अबतक 897K लोग देख चुके हैं।
लोगों ने किए वीडियो पर मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंटस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मेरा ये सवाल है कि इस नाटक के पीछे किसका हाथ है? दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा यदि मेरे साथ होता तो मैं अपना घर ही बदल लेता। अगर मौका मिलता तो अपना ग्रह भी बदल देता। तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- यह जहरीला नहीं लग रहा है, इसलिए मैं कल्पना करता हूँ कि मैं अपना फोन को निकालता हूँ और इसे कैमरे में कैदा करने लगाता हूँ, फिर अपने साँप पकड़ने वाले दोस्त को इस सुंदरता की देखभाल करने के लिए बुलाता हूँ। लेकिन.. हकीकत में.. सबसे पहली चीज जो मैं करूँगा वो होगा यहां से भागना।