सार

Himachal Bus Ride Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Chamba to Pangi Road की खतरनाक सड़कों पर बस चलती दिख रही है। लोग Himachali Drivers की स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं। क्या आप ऐसी बस यात्रा करना चाहेंगे?

Himachali ultra pro max drivers: अगर आप कभी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) घूमने गए हैं तो पहाड़ों की खूबसूरती के साथ-साथ वहां की संकरी और खतरनाक सड़कों का रोमांच भी महसूस किया होगा। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली बस यात्रा का वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल जोर-जोर से धड़कने लगेगा। वीडियो में इस ड्राइविंग को यूजर्स ने अल्ट्रा प्रो-ड्राइवर्स के स्किल्स की तारीफ की है।

वीडियो में दिखी रोमांचक बस यात्रा

इस वायरल वीडियो में एक बस Chamba to Pangi Road पर चलती नजर आ रही है, जहां एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर गहरी खाई है। जरा-सा संतुलन बिगड़ने पर बस सीधी नीचे जा सकती है लेकिन Himachali Drivers की कुशलता का कोई जवाब नहीं। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा गया-हिमाचल में अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट ले रहे हैं...

वीडियो पोस्ट करने वाले कंटेंट क्रिएटर ने कैप्शन में अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या आप हिमाचल में यह बस यात्रा करना चाहेंगे?

 

View post on Instagram
 

 

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं। कुछ ने Himachali Bus Drivers की तारीफ की तो कुछ ने डर के कारण बस में न बैठने की कसम खा ली।

एक यूजर ने लिखा- Himachali driver are ultra pro max! दूसरे ने लिखा-The drivers are OG.जबकि एक यात्री ने इसे रोमांचक यात्रा बताते हुए लिखा-The most thrilling decision you take!

एक यूजर ने लिखा कि पैदल चल लूंगी बस ने नहीं जाऊं। एक ने लिखा कि अपने जीवन के किनारे पर राइडिंग करना। वीडियो में दिखाई गई जगह को लेकर सवाल पूछे जाने पर, कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का एक कस्बा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने पुष्टि की कि यह चंबा से पांगी रोड पर शूट किया गया है जो चंबा जिला में स्थित है।