प्रचार पाने के लिए रील्स बनाने वाले नए दूल्हा-दुल्हन ने अपनी सुहागरात का वीडियो शेयर किया है। देखिए, नेटिज़न्स क्या-क्या कह रहे हैं!
भाई दूज पर भाई-बहन के रिश्ते की खासियत उजागर होती है। यहां दोनों के बीच हल्के-फुल्के नोंकझोंक को खास अंदाज़ में बयां किया गया है। बहन का प्यार, झगड़ा, खास हिटलर वाला अंदाज़, जो हर भाई की लाइफ में होता है।
वायरल न्यूज । पाकिस्तात में भी भारत की ही तर्ज पर सैनिकों को तीन कमान में बांटा गया है। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के लिए इस पडो़सी देश में खास डाइट का इंतजाम किया जाता है। यहां हम पाक सैनिकों खाने की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
दिल्ली में दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) का दो दिवसीय लाइव इवेंट बेहद सक्सेसफुल रहा । उन्होंने अपने परफॉरमें से दिल्ली को मंत्रमुग्ध कर दिया, इस दौरान उनकी हीरे जड़ित ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी ने सबका ध्यान खींचा, इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए थी।