पुणे के कैफ़े के मज़ेदार नियम, हंसी नहीं रोक पाएंगे!पुणे के एक इरानी कैफ़े के मेनू में लिखे मज़ेदार नियम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 'कैशियर से ज़्यादा बात न करें', 'मुफ़्त सलाह न दें' जैसे नियमों से लोग हंस रहे हैं। कैफ़े मालिक के सेंस ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ़ हो रही है।