90s के बॉलीवुड सॉन्ग सुन रहे चीनी, ये गाना बज रहा गली- गलीचीन की एक चौपाटी पर 90 के दशक का हिंदी गाना बजने का वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय छात्रों ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'हम हैं राही प्यार के' फिल्म का गाना सुनाई दे रहा है। चीन में बॉलीवुड संगीत की लोकप्रियता देखकर लोग हैरान हैं।