हटके डेस्क: 2008 में मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और भारत सरकार ने 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के तौर पर मनाने का फैसला किया था। भारत में आज बेटियां सशक्त रूप से सामने आ रही हैं। कई मुश्किलों के साथ आज ऐसी कई बेटियां हैं, जो अन्य लोगों को प्रेरणा रही हैं। मुंबई की रहने वाली अनमोल रॉड्रीग्ज़हर आज कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर अनमोल का चेहरा तब खराब हो गया था, जब वो मात्र दो महीने की थी। इसके पीछे किसी आशिक का हाथ नहीं, बल्कि उसके खुद के पिता थे। जब नन्ही अनमोल अपनी मां की गोद में लेटी दूध पी रही थी, तभी उसके पिता ने मां के ऊपर एसिड फेंक दिया। इस हादसे में अनमोल भी झुलस गई थी। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां की मौत हो गई और अनमोल के लिए चुनौतियां शुरू हो गई।