बेटे को रस्सी से बांधकर थाने ले गया पिता, वजह सॉलिड लेकिन तरीके पर सवालस्कूल न जाने पर एक पिता ने अपने किशोर बेटे को रस्सी से बांधकर थाने ले जाने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने चीन में पालन-पोषण के तरीकों पर बहस छेड़ दी है।