सार

एक युवा जोड़ा सार्वजनिक लिफ्ट में किस करता कैमरे में कैद हुआ। इस दौरान लिफ्ट में एक और लड़की भी मौजूद थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर आलोचना।

नई दिल्ली: आजकल के युवाओं को कहाँ, कैसे रहना चाहिए, इसकी समझ ही नहीं है, ये बात बार-बार साबित हो रही है। सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम हरकतें करके आलोचना का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इनकी हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। अभी हाल ही में एक युवा जोड़ा पार्किंग में ही कार रोककर रोमांस करता दिखा था। अब एक जोड़ा सार्वजनिक लिफ्ट में किस करता नजर आया। इस दौरान लिफ्ट में एक और लड़की भी मौजूद थी। ये सब लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

वायरल वीडियो को Joker of India नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 21 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि लिफ्ट में मौजूद दूसरी लड़की सोच रही होगी कि काश उसे भी कोई किस करे। कुछ लोग जोड़े का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि इस उम्र में ये सब नहीं करेंगे तो बुढ़ापे में क्या करेंगे। 

लोगों ने लगाई क्लास!
वीडियो पोस्ट करने वाले Joker of India को भी कुछ लोगों ने क्लास लगा दी। उन्होंने पूछा कि अगर वो किस कर रहे हैं तो तुम्हें क्या दिक्कत है? इस पर Joker of India ने जवाब दिया कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लोगों ने कहा कि किसी का प्राइवेट वीडियो ऐसे शेयर करना गलत है। कम से कम वीडियो में दिख रहे तीनों लोगों का चेहरा तो धुंधला कर देते। 

वायरल वीडियो में क्या है?
लिफ्ट में दो लड़कियों के साथ एक लड़का आता है। काला टी-शर्ट और चश्मा पहने लड़की नाराज लग रही है। उसके पीछे आ रहा लड़का उसे मनाने की कोशिश करता है। वो उसे किस करता है। लड़की भी कोई विरोध नहीं करती। ये सब पास में खड़ी दूसरी लड़की देख रही होती है। तीनों के बीच बातचीत भी हो रही होती है। 

तीनों बेवजह लिफ्ट के बटन दबा रहे हैं। लड़का फिर से किस करने लगता है। फिर गर्लफ्रेंड को गले लगाकर माफ़ी मांगता दिखता है। उनके पास खड़ी लड़की सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखती है। कैमरा होने की बात बताती है। तभी लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और तीनों बाहर निकल जाते हैं। ये घटना कहाँ की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

लोगों के भद्दे कमेंट्स
वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए हैं। कुछ ने कहा कि तीनों को एक-दूसरे को किस करना चाहिए था। लड़के के दो बैग देखकर किसी ने कहा कि प्यार में पड़ने के बाद लड़कों का यही हाल होता है। दोनों बैग खुद ही उठा रहा है।