सार

Kerala के Kochi में एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म पर Target पूरा न करने वाले कर्मचारियों से घुटनों पर घसीटने और ज़मीन से सिक्के चटवाने का आरोप। Visuals वायरल होने पर Labour Department और Human Rights Commission ने की सख्त कार्रवाई की घोषणा।

Kochi Marketing Firm Harassment: केरल के कोच्चि (Kochi) शहर में स्थित एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म की बेहद शर्मनाक और अमानवीय करतूत सामने आई है। एक वायरल वीडियो में कंपनी का टारगेट न पूरा करने वाले कर्मचारियों को घुटनों पर कुत्ते की तरह चलाया गया और ज़मीन पर पड़े सिक्के चटवाए गए।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति रस्सी की मदद से एक पुरुष कर्मचारी को ज़मीन पर घसीट रहा है, जैसे वह कोई पालतू जानवर हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। हालांकि, एशियानेट न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

क्यों दी ऐसी शर्मनाक सजा?

कुछ कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि जो लोग टारगेट पूरे नहीं कर पाते, उन्हें प्रबंधन द्वारा अपमानजनक सज़ाएं दी जाती हैं। यह घटनाएं कोच्चि के कालूर (Kaloor) क्षेत्र से जुड़े एक मार्केटिंग फर्म की बताई जा रही हैं, जबकि खुद फर्म ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह घटना पेरुम्बूर की किसी अन्य सहयोगी एजेंसी में हुई होगी। 

 

 

सरकार हरकत में आयी

जैसे ही मामला सामने आया, केरल के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी (Labour Minister V Sivankutty) ने तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं एक सभ्य राज्य में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। श्रम मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपें।

उधर, इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग (Kerala Human Rights Commission) ने हाईकोर्ट के वकील कुलथूर जयसिंह की शिकायत पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत न मिलने की बात कही है लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, फर्म के मालिक ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।