सार

Ghibli-style AI Portraits: अब Lego, Pixar, Simpsons और Comicbook जैसे स्टाइल्स भी सोशल मीडिया पर छा रहे हैं। OpenAI के GPT-4o के Native Image Generation फीचर से ये Portraits अब और भी रियल और ट्रेंडी बन गए हैं। 

 

Ghibli-style like other styles portraits: सोशल मीडिया पर घिब्ली स्टाइल एआई पोट्रेट (Studio Ghibli-style AI Portraits) का ट्रेंड दिन-ब-दिन और ज़्यादा पॉपुलर होता जा रहा है। आम यूजर्स से लेकर सेलेब्रिटीज़, क्रिकेटर्स और पॉलिटिशियन तक, हर कोई जापानी एनीमेशन लुक में अपनी AI जनरेटेड तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। हालांकि, बार-बार घिब्ली स्टाइल पोस्ट से आप बोर हो गए हैं तो इन पांच दूसरे स्टाइल को अपनाकर अपना ट्रेंड में आगे निकल सकते हैं।

अब आप अपने पोर्ट्रेट्स को Lego, Pixar, Simpsons, South Park और Comicbook जैसे यूनिक और फन लुक्स में भी बदल सकते हैं। ये AI-पावर्ड इमेज जेनरेशन न सिर्फ ज्यादा सटीक है, बल्कि टेक्स्ट की समझ के साथ विजुअल क्रिएशन को भी एकदम रियल टच देता है।

आइए जानते हैं वो 5 यूनिक स्टाइल्स जो Studio Ghibli के बाद ट्रेंड में हैं:

1. लेगो स्टाइल (Lego Style AI Portraits): ये स्टाइल आपके फेस को पॉपुलर Lego टॉय के कैरेक्टर जैसा बना देता है। ब्लॉकी शेप्स, ब्राइट कलर्स और टॉय-जैसा लुक इस स्टाइल की पहचान है।

 

 

2. पिक्सर स्टाइल (Pixar Style Portraits): अगर आप Toy Story या Inside Out जैसे मूवी लुक्स चाहते हैं तो Pixar स्टाइल बेस्ट है। इसमें बड़ी-बड़ी expressive आंखें, स्मूद स्किन टेक्सचर और सॉफ्ट लाइटिंग के साथ एनिमेटेड फिल्म का फील आता है।

 

 

3. साउथ पार्क स्टाइल (South Park Style): South Park स्टाइल आपके चेहरे को 2D कटआउट में बदल देता है। सिंपल शेप्स, मोटी आउटलाइन और कार्टूनिश फेस इस स्टाइल की पहचान हैं। एक दम से आपको सटायर-जैसा फील देगा।

 

 

4. कॉमिकबुक स्टाइल (Comicbook Style): बोल्ड लाइन्स, हाई-कॉन्ट्रास्ट कलर्स और ड्रामेटिक शेडिंग वाला ये स्टाइल आपको सीधे किसी सुपरहीरो कॉमिक की दुनिया में ले जाता है।

 

 

5. सिंपसन्स स्टाइल (Simpsons Style AI Portraits): येलो स्किन टोन, ओवरबाइट स्माइल और एकदम exaggerated एक्सप्रेशन्स – इस स्टाइल में आप लगेंगे जैसे स्प्रिंगफिल्ड (The Simpsons का शहर) के परमानेंट रेसिडेंट हों।

 

 

AI इमेज जेनरेशन में Native Feature क्यों बना गेमचेंजर?

पहले तक ChatGPT सिर्फ बाहरी मॉडल्स जैसे DALL-E 3 के ज़रिए इमेज बनाता था, लेकिन अब GPT-4o में Native Image Generation इनेबल हो गया है। इसका मतलब है कि अब ChatGPT खुद टेक्स्ट से डायरेक्ट इमेज बना सकता है। इसका फायदा ये है कि अब पोट्रेट्स ज्यादा डीटेल्ड, ऑब्जेक्ट्स के साथ ज्यादा रियल और टेक्स्ट-अंडरस्टैंडिंग से ज्यादा कंटेक्स्ट अवेयर हो गए हैं।