YouTube Earning Kaise Shuru Kare : यूट्यूब पर जल्दी ग्रो करने के लिए सिर्फ वीडियो बनाना ही काफी नहीं है। सही तरह से कंटेंट प्लानिंग और ऑडियंस रिटेंशन जैसी स्ट्रैटेजी भी बेहद जरूरी है। इससे मोनेटाइजेशन काफी फास्ट होता है।
YouTube Monetisation Tips : क्या आप भी यूट्यूब चैनल शुरू कर चुके हैं लेकिन 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना किसी पहाड़ की चढ़ाई लग रहा है? तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एकदम टेस्टेड और ट्रेंडिंग वाले ऐसे ट्रिक्स, जिनसे आप अपने चैनल को जल्दी से मोनेटाइजेशन करवा सकते हैं, वो भी बिना पेड प्रमोशन या पैसे खर्च किए। आइए जानते हैं कैसे...
YouTube Monetisation के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं?
- वीडियो के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और पिछले 12 महीने में 4000 पब्लिक वॉच ऑवर।
- शॉर्टस के लिए पिछले 90 दिनों में 1,000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज।
- 2-स्टेप वेरीफाइड अकाउंट
- सभी YouTube पॉलिसीज फॉलो करना
YouTube Monetisation जल्दी पाने की स्टेप-बाय-स्टेप स्ट्रैटेजी
1. Niche सिलेक्ट करें जो एवरग्रीन हो
अगर आप हर दिन नए टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं, तो ऑडियंस कंफ्यूज हो जाएगी। एक ऐसा टॉपिक सेलेक्ट करें, जिसमें कम कॉम्पिटीशन हो, हाई ऑडियंस डिमांड हो और आपकी नॉलेज या इंटरेस्ट हो। जैसे- टेक हैक्स, स्टडी टिप्स, AI टूल्स, फाइनेंस बेसिक्स, मोटिवेशन, व्लॉगिंग इन हिंदी
2. वीडियो आइडिया में वायरल वाली ट्रिक्स
हर वीडियो का टाइटल और कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो क्लिक करवाए। जैसे- 'ChatGPT से पैसे कमाने के 5 धांसू तरीके', 'YouTube Shorts से 1000 सब्सक्राइबर 10 दिन में, ट्रिक रिवील'
3. Shorts का जादू चलाइए रील्स स्टाइल में
हर दिन 1 शॉर्ट्स डालिए, 15–30 सेकेंड में शॉर्प हुक वाली स्टोरी करिए, ट्रेंडिंग म्यूजिक और कैप्शन यूज करें। इससे फटाफट सब्सक्राइबर मिलते हैं।
4. 3-7 मिनट तक की क्वालिटी वीडियो डालें
यूट्यूब किसी भी वीडियो पर वॉचटाइम तभी काउंट करता है जब, वो पब्लिक हो, पूरा देखा जाए और ऑडियंस रिटेंशन ज्यादा हो। इससे 4K वॉचटाइम जल्दी पूरे होने के चांस रहते हैं।
5. वीडियो के पहले 10 सेकेंड में हुक मारो
'आपका फोन हैक हो सकता है, अगर ये सेटिंग्स ऑफ नहीं की…' ऐसी ओपनिंग से लोग पूरा वीडियो देखते हैं। इससे ज्यादा वॉचटाइम मिलता है।
6. CTA बोलना न भूलें
हर वीडियो में जरूर कहिए, 'अगर ये वीडियो थोड़ा भी काम का लगा हो, तो चैनल को सब्सक्राइब करके सपोर्ट जरूर करें।' इससे लोग जुड़ते हैं।
7. ट्रेंडिंग टॉपिक्स और SEO का गेम
गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) और YouTube Search Suggestion से कीवर्ड उठाएं। टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में कीवर्ड डालिए। हाई CTR थंबनेल बनाएं। इससे काम आसान हो सकता है।
8. Community Tab, Shorts और Polls का यूज करें
यूट्यूब अब चैनल इंटरैक्शन को भी प्रमोट करता है। पोल चलाएं, शॉर्ट्स के नीचे कमेंट्स में CTA दें और कम्युनिटी पोस्ट में 'behind-the-scenes' शेयर जरूर करें।