YouTube AI New Features : यूट्यूब ने एक नया एआई फीचर लॉन्च किया है, जो सर्च रिजल्ट्स में Carousel फॉर्म में स्मार्ट वीडियो सजेशन दिखाएगा। अब यूजर सर्च करते ही बड़े प्रीव्यू, AI जनरेटेड डिस्क्रिप्शन और सजेशन वीडियो एक साथ देख सकेंगे। 

YouTube AI Suggestions Features : अब यूट्यूब पर सर्च करने का अंदाज बदलने वाला है। दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो आपकी वीडियो सर्चिंग को सुपर-इंटेलिजेंट बना देगा। इस नए फीचर का नाम है- Search Results Carousel। जिसमें AI-पावर्ड सजेशन, वीडियो डिस्क्रिप्शन और लाइव चैटबॉट सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल ये फीचर USA में यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में ये पूरी दुनिया में आ सकता है।

YouTube का नया AI Video Carousel क्या है?

YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि AI बेस्ड सर्च रिजल्ट Carousel बनाना शुरू कर दिया गया है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो शॉपिंग, ट्रैवल या किसी खास जगह से जुड़ी जानकारियां सर्च करते हैं।

YouTube AI Video Carousel में क्या-क्या मिलेगा?

  • सबसे ऊपर एक बड़ा वीडियो प्रिव्यू
  • नीचे थंबनेल फॉर्मेट में Suggested Videos
  • हर वीडियो के साथ AI जनरेटेड टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन
  • एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सपोर्ट

Conversational AI Tool: अब सवाल वीडियो से पूछें

इतना ही नहीं, YouTube अब अपने Conversational AI Tool को भी कुछ नॉन-प्रीमियम यूजर्स तक पहुंचा रहा है। इस फीचर से आप वीडियो के बारे में सवाल पूछ सकते हैं, टॉपिक रिलेटेड सजेशन मांग सकते हैं, वीडियो समझने के लिए AI से चैट कर सकते हैं। इसका पावरफुल इंजन है Google का Gemini AI, जो April 2024 में केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए आया था। अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

YouTube AI Video Carousel का ट्रायल कब तक चलेगा?

अभी सिर्फ USA के YouTube Premium यूजर्स के लिए है। ट्रायल पीरियड 30 जुलाई 2025 तक है। इसके बाद YouTube इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च कर सकता है। भारत में भी उसी समय आ सकता है।