सार

Pearl Kapur Xanfi AI: भारत की सबसे युवा अरबपति Pearl Kapur ने IIT Delhi से लॉन्च किया Made in India AI Chatbot Xanfi। यह Multilingual Gen AI अब ChatGPT को टक्कर देगा, हिंदी समेत 100+ भाषाओं में देगा जवाब।

Pearl Kapur Xanfi AI: भारत सबसे युवा अरबपति (India’s Youngest Billionaire) पर्ल कपूर (Pearl Kapur) ने देश को उसका पहला स्वदेशी जनरेटिव एआई चैटबॉट (Gen AI Chatbot) दिया है। सोमवार को IIT दिल्ली (IIT Delhi) में एक भव्‍य समारोह के दौरान उन्होंने Xanfi नामक इस AI conversational engine को दुनिया के सामने पेश किया।

100+ भाषाओं में करेगा काम, सभी 22 आधिकारिक भारतीय भाषाएं भी शामिल

पर्ल कपूर ने दावा किया कि Xanfi की सबसे बड़ी खासियत यह भाषाओं की बाधा को खत्म करता है। यह मल्टीलिंगुअल एआई चैटबॉट न केवल अंग्रेज़ी या हिंदी बल्कि भारत की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं के साथ-साथ 100+ भाषाओं में यूजर्स से संवाद कर सकता है।

Xanfi के दमदार फीचर्स जो ChatGPT को दे सकते हैं कड़ी टक्कर

  • रियल-टाइम सवालों के जवाब
  • ब्लॉग, कैप्शन, स्क्रिप्ट और सोशल मीडिया पोस्ट जैसी सामग्री निर्माण (Content Creation)
  • मार्केट और फाइनेंशियल एनालिसिस
  • लीगल और ज्योतिषीय सलाह (Legal & Astrological Insights)
  • रिलेशनशिप और काउंसलिंग गाइडेंस
  • Ghibli-स्टाइल में यूनिक AI आर्ट जनरेशन

Made In India और पूरी तरह से फ्री

Pearl Kapur ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि Xanfi न केवल एक तकनीकी प्रोडक्ट है बल्कि यह भारत की सोच, आत्मनिर्भरता और विविधता की पहचान है। हमने इसे भारतीय यूजर्स के लिए फ्री रखा है, ताकि टेक्नोलॉजी पर किसी का एकाधिकार न हो।

युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का नया सेतु

Pearl ने Xanfi को ‘India-first, Youth-driven’ प्लेटफॉर्म बताते हुए कहा कि यह स्टार्टअप्स, स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और हर उस इंसान के लिए है जो अपने आइडिया को आकार देना चाहता है। Xanfi के लॉन्च के दौरान, Pearl ने एक भावुक संदेश दिया: AI को विदेशी कंपनियों का मोनोपॉली नहीं बनाना है। अब वक्त है कि हम अपनी भाषाओं, अपनी सोच और अपने डेटा से अपनी AI बनाएं – यही है Xanfi की आत्मा। जहां ChatGPT का मालिकाना OpenAI के पास है, वहीं Xanfi पूरी तरह से भारत में विकसित और होस्ट किया गया प्लेटफॉर्म है।