TV का शेप हमेशा रेक्टेंगल ही क्यों होता है? जानें असली वजह
टीवी का आकार: टीवी किस आकार के होते हैं? ये कैसा सवाल है! आप कहेंगे कि कोई भी टीवी तो रेक्टेंगल शेप का ही होता है, है ना? पर क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी इसी शेप के क्यों होते हैं?

टीवी हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है. खबरें, फिल्में, सीरियल, खेल... सब कुछ हम टीवी पर ही देखते हैं. लेकिन क्या आपने एक बात पर गौर किया है? टीवी का आकार हमेशा आयताकार ही होता है. यह गोल या तिकोना क्यों नहीं होता? इसके पीछे कुछ ठोस वजहें हैं.
टीवी पर दिखाए जाने वाले वीडियो एक खास अनुपात में बनाए जाते हैं. आजकल सबसे ज़्यादा 16:9 का अनुपात इस्तेमाल होता है. यह अनुपात एक आयताकार स्क्रीन के लिए बिल्कुल सही बैठता है. फिल्में, टीवी शो, और न्यूज़ चैनल, सभी इसी फॉर्मेट में बनते हैं. अगर टीवी का आकार बदल जाए, तो वीडियो पूरी तरह से दिखाई नहीं देगा.
1950 से 1980 के दशक के बीच टीवी में 4:3 अनुपात का इस्तेमाल होता था. उस समय का कंटेंट भी इसी हिसाब से बनता था. बाद में टेक्नोलॉजी बदली और स्क्रीन बड़ी हो गई. घर पर ही सिनेमा जैसा अनुभव देने के लिए 16:9 अनुपात लाया गया. तब से लेकर आज तक, टीवी का साइज कितना भी बढ़ा हो, यह अनुपात नहीं बदला है.
अगर टीवी गोल या तिकोना होता, तो आधा कंटेंट कट जाता. वीडियो के कोने दिखाई नहीं देते और देखने में भी अजीब लगता. 1950 के दशक में CRT टीवी बाहर से गोल दिखते थे, लेकिन अंदर का डिस्प्ले आयताकार ही होता था. टेक्नोलॉजी के विकास के साथ बाहरी स्क्रीन भी आयताकार हो गई.
हमारे आसपास फोटो फ्रेम, मोबाइल स्क्रीन, लैपटॉप, खिड़कियां, ज़्यादातर चीज़ें आयताकार ही होती हैं. हमारा दिमाग भी इस आकार का आदी हो चुका है. LCD और LED तकनीक आने के बाद इस आकार में स्क्रीन बनाना आसान हो गया. यह कम जगह लेता है और आंखों को भी आराम देता है. इसीलिए टीवी का यही आकार तय हो गया।