WhatsApp Security Tips : अगर आप वॉट्सऐप चलाते हैं और अब तक एक सेटिंग ऑन नहीं किया है, तो खतरे में हैं। ये एक आसान-सा स्टेप है जो आपके चैट्स, OTP और पर्सनल डेटा को साइबर अटैक से बचाता है। आर्टिकल में जानिए इसे एक्टिवेट करने का पूरा प्रॉसेस। 

WhatsApp Hack Protection Tips : आज वॉट्सऐप सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रह गया है। बैंक OTP से लेकर बिजनेस कॉल तक, सब कुछ इस ऐप पर हो रहा है। लेकिन जितना ज्यादा इस ऐप पर काम बढ़ा है, उतना ही ये हैकर्स के लिए हॉट टारगेट बन चुका है। ऐसे में सावधानी बढ़ जाती है। क्योंकि वॉट्सऐप जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसका सिक्योर होना भी है। अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो अगला नंबर आपका भी हो सकता है। इससे बचाने में 2FA शील्ड बड़े काम आती है, जो आपको हैकर्स की पहुंच से बाहर रखती है। आइए जानते हैं इस सिक्योरिटी फीचर के बारें में...

WhatsApp अकाउंट कैसे हैक हो सकता है?

अगर आपने अभी तक Two-Factor Authentication (2FA) ऑन नहीं किया है, तो आपका अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है। OTP के जरिए नंबर ऐक्सेस करने वाले हैकर्स अब 2FA न होने का फायदा उठा रहे हैं।

WhatsApp 2FA क्या है और इतना क्यों जरूरी?

2FA यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication), वॉट्सऐप की वो सिक्योरिटी लेयर है, जो आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देती है। इसके ऑन होने के बाद अगर कोई नया डिवाइस आपके वॉट्सऐप में लॉगिन करता है, तो उसे एक 6 डिजिट का पिन डालना होगा, जो सिर्फ आपको पता होता है। मतलब सिर्फ OTP चुराना हैकर्स के लिए काफी नहीं है।

WhatsApp का Two-Factor Authentication कैसे ऑन करें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • नीचे राइट साइड सेटिंग्स (Settings) आइकन पर टैप करें।
  • अब अकाउंट (Account) सेक्शन में जाएं।
  • अब Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करके Enable करें।
  • अपनी मर्जी का 6-digit PIN सेट करें।
  • चाहें तो एक रिकवरी ईमेल एड्रेस भी जोड़ सकते हैं।
  • 'Done' पर टैप करें।
  • अब आपका अकाउंट पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर है।

WhatsApp यूजर्स के लिए क्यों जरूरी है ये फीचर

  • हाल में WhatsApp हैकिंग के केसेज़ में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
  • फिशिंग कॉल्स और फेक OTP से यूजर्स की प्राइवेसी पर अटैक।
  • WhatsApp खुद भी इस फीचर को ऑन करने की सलाह दे चुका है।