New Whatsapp Feature 2025 : वॉट्सऐप ने एक नया AI-पावर्ड फीचर 'Message Summaries' लॉन्च किया है, जो Meta AI की मदद से आपकी अनरीड चैट्स का पर्सनल समरी तैयार करता है। यह फीचर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बना है।

Whatsapp Message Summaries Feature : अगर आपका वॉट्सऐप बार-बार अनगिनत मैसेजेस से भर जाता है और उन्हें पढ़ने का वक्त नहीं मिलता तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मेटा ने बेहद स्मार्ट और AI-पावर्ड फीचर 'मैसेज समरी' (Message Summaries_ लॉन्च किया है, जो आपकी अनरीड चैट्स को खुद ही सिंपल शॉर्ट समरी में बदल देगा। मतलब अब लंबे-लंबे चैट्स पढ़ने की झंझट नहीं होगी और ग्रुप में मैसेजेस की भरमार का स्ट्रेस भी नहीं होगा। सिर्फ एक टैप और मेटा AI आपके लिए छोटा मैसेज तैयार कर देगा। आइए जानते हैं क्यों खास है ये नया फीचर और कब से रोलआउट होगा...

WhatsApp का 'Message Summaries' फीचर क्या है?

WhatsApp ने अपने ब्लॉग में इस नए फीचर की जानकारी दी है। 'Message Summaries' फीचर एक AI बेस्ड फीचर है, जिसे Meta AI से तैयार किया गया है। इसका मकसद यूजर्स को बिना पूरा मैसेज पढ़े, सिर्फ जरूरी जानकारी एक नजर में मिल जाए. यह सुविधा पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगी, लेकिन फिलहाल ये डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगी यानी आप चाहें तो इसे मैन्युअली ऑन कर सकते हैं।

कैसे काम करता है ये AI फीचर?

जब आप किसी चैट में 'Unread Messages' आइकन पर टैप करेंगे, तो Meta AI एक बुलेट लिस्ट के रूप में उन मैसेजेस की समरी यानी उसे शॉर्ट में तैयार कर देगा। सबसे बड़ी बात कि ये समरी सिर्फ आपको ही दिखेगी यानि कोई दूसरा, यहां तक कि वॉट्सऐप या मेटा भी उसे नहीं देख सकता। इसका क्रेडिट मेटा की नई टेक्नोलॉजी 'Private Processing' को दिया जा रहा है।

मेटा का Private Processing क्या है?

मेटा ने इस AI फीचर को एक बेहद सुरक्षित फ्रेमवर्क में बनाया है, जिसे Private Processing कहा जाता है। ये एक Trusted Execution Environment (TEE) पर बेस्ड सिक्योर सिस्टम है, जिसमें आपकी चैट की प्राइवेसी को बनाए रखते हुए एआई से बातचीत की जा सकती है। इसके तीन स्टॉन्ग पॉइंट्स हैं।

Confidential Processing : आपकी पर्सनल चैट या डाटा किसी थर्ड पार्टी या मेटा तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

Enforceable Guarantees: अगर कोई हैकर या थ्रेट एक्टिविटी होती है, तो सिस्टम खुद-ब-खुद उसे रोक देगा या उसका रिकॉर्ड पब्लिकली ट्रैक हो सकेगा।

Verifiable Transparency: सिक्योरिटी एक्सपर्ट और यूजर्स खुद इस सिस्टम की निगरानी कर सकते हैं कि मेटा के दावे सही हैं या नहीं।

कहां और कब मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल Message Summaries फीचर को अमेरिका में इंग्लिश लैंग्वेज में रोलआउट किया गया है। लेकिन Meta का कहना है कि इसे जल्द ही बाकी देशों और भाषाओं के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

वॉट्सऐप के नए फीचर से क्या होगा फायदा?

  • अनरीड मैसेज पढ़ने में टाइम बचेगा
  • ग्रुप्स के ढेरों मैसेज का तुरंत समरी
  • चैट से जरूरी पॉइंट्स को तुरंत पकड़ना
  • बिना प्राइवेसी खोए, AI की मदद से चैट मैनेज करना
  • उन यूजर्स के लिए खास, जिनके पास पढ़ने का वक्त नहीं लेकिन जानकारी जरूरी है