VI Recharge Plan List: VI ने हाल ही में एक साल की वैधता के साथ आने वाला नया रिचार्ज लॉन्च किया है, जो कम पैसों में 365 दिनों के लिए कॉलिंग-डेटा की सुविधा देता है। यहां देखें वोडाफोन-आइडिया के एक साल वाले रिचार्ज प्लान।

VI Recharge 2025: भारत में जियो-एयरटेल के अलावा किसी कंपनी का सिम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो वह वोडाफोन- आइडिया है। VI देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है,जो करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है। यदि आप भी वीआई यूजर हैं और लॉन्ग वैलिडिटी का प्लान तलाश रहे हैं तो ये टेंशन भी अब खत्म हुई।

बता दें कि जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए VI पोर्टफोलियो में लगातार बदलाव करता रहती है। कंपनी के पास सस्ते से लेकर अनलिमिटेड पैक्स की भरमार है। आप भी ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं, जो एक साल तक चले और ज्यादा पैसे भी न खर्च करने पड़े। VI का ये प्लान कम पैसों में डेटा-कॉलिंग दोनों का लाभ देगा।

1999 VI Recharge Plan

वोडाफोन-आइडिया का ये रिचार्ज प्लान 1999 रुपए में आता है। खास बात है कि इस पैक का मजा भारत के किसी भी राज्य में उठाया जा सकता है।

1999 VI Recharge Plan Details

  • पैक की वैधता 365 दिन
  • टोटल 24GB डेटा
  • कुल 3600 SMS
  • देश के किसी भी कोने में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा

रिचार्ज के फायदे- जो लोग ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं, या सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं। उनके लिए ये पैक मुफीद रहेगा।

नुकसान- इस रिचार्ज के तहत डेली नहीं बल्कि टोटल 24GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी पैक के तहत कोई भी एडिशनल बेनिफिट और OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें- 25 OTT प्लेटफॉर्म बैन: ALTT से लेकर ULLU तक, जानें कौन-कौन से ऐप्स अब नहीं चलेंगे?

VI one year Data Plan

3699 रुपए वाला रिचार्ज

इस पैक के तहत आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। हर रोज 2GB डेटा संग रात के 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा एन्जॉय करें। एक साल के लिए Jio Hotstar Subscription का मजा उठाएं।

ये भी पढ़ें- Amazon पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 10 हजार में खरीदें ब्रांडेड Washing Machine

3599 रुपए वाला पैक

ये रिचार्ज पैक भी ऊपर बताए गए प्लान से मिलता- जुलता है। हालांकि, इसमें जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है। आप इस प्लान को चुनते हैं, तो हर रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स का मजा 365 दिन मिलेगा। 

Vi 3799 पैक डिटेल

जो लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी-सीरीज देखना पसंद करते हैं। उनके लिए ये प्लान शानदार है। आपको 3799 रुपए में एक साल की वैधता संग हर रोज 2GB डेटा मिलेगा। रात के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट चलाएं। शुरुआती तीन महीनों में 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इसके अलावा एक साल के लिए Amazon Prime Lite Subscription एन्जॉय करें।