स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग लॉन्ग प्लान की जगह 28 दिन वाला पैक पसंद करते हैं। यही वजह है, एयरटेल-जियो से लेकर VI जैसी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर पैक लाती रहती हैं। यदि आप jio-Airtel से हटकर वोडाफोन-आइडिया यूजर है तो ये खबर काम की है। दरअसल, आज हम आपको उन 4 प्लान के बारे में बताएंगे जो एक महीने की वैलेडिटी के साथ तो आते ही है और कई सारे लाभ भी देते हैं। यदि आप डेटा और मनोरंजन का मजा एक साथ लेना चाहते हैं तो इनका लुत्फ जरूर उठाएं।
1) 179 रुपए रिचार्ज प्लान (179 recharge vi)
ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं और इंटरनेट कम यूज करते हैं तो 179 VI Recharge बढ़िया ऑप्शन है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ टोटल 1 जीबी डेटा, 300 SMS के साथ 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
2) 28 दिनों के लिए 199 वाला प्लान (vi 199 plan details 28 days)
ज्यादा डेटा प्लान यूज नहीं करते हैं या फिर कॉलिंग चाहिए और घर में WIFI है तो इमरजेंसी के लिए डेटा पैक की तलाश है तो 199 रुपए वाला पैक बढ़िया रहेगा। इसमें कई सारे लाभ मिलते हैं। जो इस प्रकार है, यदि ये प्लान लेते हैं तो-
- 28 दिनों की वैधता मिलेगी
- टोटल 300 SMS मिलेंगे
- 2GB+1GB/ डेटा
- अनिलिमिटेड कॉल्स का मजा
3) 249 रुपए रिचार्ज पैक (vi 249 plan details)
VI का ये प्लान सबसे पॉपुलर है। जहां पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और मनोरंजन जैसे कई सर्विस मिलती हैं। यदि आप स्टूडेंट हैं या फिर ऑफिस जाती हैं तो इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
- प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
- हर रोज 1GB डेटा मिलेगा
- 28 दिनों के लिए अनिलिमिटेड कॉल्स
- हर रोज 100 SMS- 24 दिनों के लिए
- डेटा स्पीड 64Kbps होगी।
4) VI में 299 का प्लान क्या है? (VI 299 plan 2GB per day)
डेटा चाहिए तो इस प्लान को चुन सकते हैं। यहां पर हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्, हर रोज 100 SMS मिलेंगे। पैक की वैधता 28 दिनों के होगी।