Airtel Internet Data Loan : क्या आप भी उन लाखों यूजर्स में से हैं, जिनका डेली डेटा दोपहर से पहले ही खत्म हो जाता है? वीडियो कॉल, सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट या क्लासेस के बीच अचानक डेटा खत्म हो जाए तो झुंझलाहट होती है? अगर हां तो अब टेंशन छोड़ दीजिए क्योंकि एयरटेल के पास है इसका स्मार्ट सॉल्यूशन है। आप 1GB डेटा लोन पर ले सकते हैं। ये फैसिलिटी खासतौर पर एयरटेल प्रीपेड यूजर्स (Airtel Prepaid Users) के लिए है, जिसमें आप बिना तुरंत पेमेंट किए 1GB 4G डेटा उधार ले सकते हैं और बाद में रीचार्ज करके उसका पेमेंट कर सकते हैं।

Airtel 1GB Data Loan कैसे काम करता है?

  • जब आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाता है, आप 1GB डेटा लोन ले सकते हैं।
  • यह डेटा उसी दिन रात 11:59PM तक वैलिड रहता है।
  • लोन मिलने के बाद तुरंत यह डेटा आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
  • दोबारा लोन लेने के लिए पहले लोन का पेमेंट करना जरूरी होता है।

Airtel Thanks App से 1GB डेटा लोन कैसे लें?

  • Airtel Thanks App ओपन करें।
  • ऊपर सर्च बार में Data Loan सर्च करें।
  • Data Loan ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगर दो Airtel SIM हैं, तो मनचाहा नंबर चुनें।
  • Terms & Conditions पढ़ें और × बटन दबाएं।
  • Avail Data Loan पर टैप करें।
  • लोन लेने के लिए कुछ इंटरनेट कनेक्शन बचा होना जरूरी है।

बिना इंटरनेट के USSD कोड से कैसे लें 1GB Data Loan?

  • अगर डेटा पूरी तरह खत्म हो चुका है, तो घबराएं नहीं। आप USSD कोड से भी डेटा लोन ले सकते हैं।
  • सबसे पहले फोन की डायलर ऐप खोलें।
  • *567*3# टाइप करें और कॉल करें।
  • स्क्रीन पर दिखे गाइडलाइन को फॉलो करें।
  • यह तरीका उन यूजर्स के लिए है जिनके पास नेट नहीं बचा है।

Airtel Data Loan का Repayment कैसे करें?

एयरटेल के नियमों के अनुसार, डेटा लोन का रीपेमेंट आपकी अगली वैलिड रीचार्ज से काट लिया जाएगा। इसके लिए ₹22, ₹33, ₹77, ₹121, ₹149, ₹161, ₹181, ₹361 प्लान पर वैलिड हैं। इनमें से किसी भी प्लान को एक्टिवेट करते समय डेटा लोन की राशि ऑटोमैटिकली काट ली जाएगी। एक बात का और ध्यान रखें कि जब तक पिछला लोन चुका नहीं देते, नया लोन नहीं मिल सकता।

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • यह सुविधा सिर्फ Airtel Prepaid यूजर्स के लिए है।
  • लोन से मिला डेटा रात 12 बजे के बाद Expire हो जाता है।
  • Unused डेटा अगले दिन कैरी फॉरवर्ड नहीं होता।
  • एक बार में केवल एक ही लोन लिया जा सकता है।
  • अगला लोन लेने से पहले पेमेंट अनिवार्य है।