Sawan Tech Hacks : सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रहा है। इस समय मौसम जितना सुहाना होता है, उतना ही अनप्रेडिक्टेबल भी। कभी तेज बारिश, कभी ट्रैफिक जाम और कभी नेटवर्क डाउन। ऐसे में कुछ चीजों के बिना घर से निकलना मतलब खुद को संकट में डालने जैसा है। यहां जानिए 5 ऐसी डिजिटल चीजें, जिनके बिना मानसून में बाहर नहीं चाहिए...
1. Waterproof स्मार्टफोन कवर और बैकअप पावर बैंक
सावन में बारिश कब शुरू हो जाए, कोई भरोसा नहीं। ऐसे में स्मार्टफोन खराब हो सकता है, जिससे न सिर्फ कनेक्शन कटेगा बल्कि आपकी लाइफ की डेली डिजिटल डोर भी। ऐसे में वाटरप्रूफ पाउच और 10,000 mAh का पावर बैंक हमेशा अपने साथ रखें। कुछ पावरबैंक्स में टॉर्च भी होते हैं, जो अंधेरे में काफी काम आ सकते हैं।
2. AI बेस्ड वेदर ऐप
सिर्फ आसमान देखकर मौसम का अंदाजा लगाना अब पुरानी बात हो गई है। अब AccuWeather, ClimaCell और Google Weather जैसे AI वेदर ऐप्स बताते हैं कि कब कहां बारिश होगी और कितनी देर चलेगी? इससे आप पहले से ही इंतजाम कर पाएंगे या फिर समय पर घर वापस आ सकेंगे।
3. UPI वॉलेट रेडी- ऑफलाइन मोड ऑन
बारिश में बार-बार नेटवर्क डाउन होने से कई बार पेमेंट करने में दिक्कत आती है। इसलिए फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) या गूगल-पे (GPay) में ऑफलाइन QR सेव रखें। छोटे दुकानदार, ऑटोवाले से लेके पार्किंग वाले तक अब सब स्कैन पे चलते हैं। ऐसे में पेमेंट करने में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आएगी।
4. नेविगेशन ऐप और ऑफलाइन मैप
सावन में ट्रैफिक का कोई भरोसा नहीं, हर जगह जलभराव और डायवर्जन होता है। ऐसे में अगर नेटवर्क गया तो रास्ते को लेकर कोई खतरा भी हो सकता है। ऐसे में पहले से ही ऑफलाइन मैप्स जैसे Google Maps Offline डाउनलोड करके रखें, ताकि रास्ता कभी न छूटे।
5. AI टू-डू प्लानर और इमरजेंसी रिमांडर
सावन में कभी-कभी हम जरूरी चीजें घर पर भूल जाते हैं जैसे- रेनकोट, दवाई, टैबलेट, चार्जर…ऐसे में AI-Based To-Do या Reminders ऐप जैसे Google Keep, Notion या TickTick का इस्तेमाल करें। इससे 5 मिनट पहले अलर्ट हो जाएंगे और पूरी तैयारी से निकल सकेंगे।