Rainy Season Phone Care : मानसून में मोबाइल चार्ज करते समय छोटी-सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। इससे फोन खराब होने और करंट लगने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में जानिए बारिश के मौसम में फोन चार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Phone Charging Tips in Rainy Season : बारिश का मौसम जितना सुहाना लग रहा है, उतनी ही रिस्की भी है। इस सीजन में कई चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। मोबाइल यूजर्स के लिए भी ये वक्त सावधानी का होता है। कई लोग बारिश में गीले हाथों से या नमी भरे वातावरण में फोन चार्ज करने की गलती करते हैं, जो फोन को नुकसान या करंट लगने का खतरा पैदा कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन भीगे बिना स्मार्ट रहे और आप भी सेफ रहें, तो जरूरी फॉलो करें कुछ DOs & DON'Ts...

बारिश में फोन चार्ज करते समय क्या करें

1. हमेशा ड्राई एनवायरमेंट में ही फोन चार्ज करें

बारिश के मौसम में नमी बहुत ज्यादा होती है। फोन चार्ज करते समय हमेशा ऐसी जगह चुनें, जहां पानी का कोई रिस्क न हो। इससे फोन सेफ रहेगा और आपको भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

2. चार्जिंग पोर्ट को सूखा रखें

अगर आपका फोन भीग गया है या उसमें नमी है, तो तुरंत चार्ज न करें। पहले सूखे कपड़े से पोंछें और उसके बाद ही चार्जिंग लगाएं। फोन को बिना अच्छी तरह सुखाएं सॉकेट में न लगाएं, वरना खतरा बढ़ सकता है।

3. Liquid Detected अलर्ट को सीरियस लें

आजकल के स्मार्टफोन पानी डिटेक्ट करने पर आपको नोटिफिकेशन भेजते हैं। अगर ऐसा कोई अलर्ट दिखे, तो चार्जिंग बिल्कुल न लगाएं।

4. सर्टिफाइड चार्जर और पावर बैंक का इस्तेमाल करें

बारिश में लोकल चार्जर या पावर बैंक का रिस्क न लें। हमेशा ब्रांडेड और BIS सर्टिफाइड एक्सेसरीज़ का ही इस्तेमाल करें।

फोन चार्ज करते समय क्या न करें

1. गीले हाथों से चार्जिंग न लगाएं

भीगे हाथों से चार्जिंग लगाने पर इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा होता है। ये आपकी सेफ्टी के लिए खतरनाक हो सकता है।

2. बैड या सॉफ्ट सरफेस पर चार्जिंग फोन न रखें

बारिश में ज्यादातर जगहें नम होती हैं। बेड, गद्दा या कोई भी सॉफ्ट जगह चार्जिंग के दौरान गर्मी को बाहर नहीं निकलने देती, जिससे फोन ओवरहीट हो सकता है।

3. एक्सटेंशन बोर्ड या लोकल वायरिंग से फोन चार्ज न करें

नमी और खराब वायरिंग के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है। बेहतर होगा कि आप वॉल-सॉकेट या UPS सपोर्टेड चार्जिंग का इस्तेमाल करें।

बारिश में फोन चार्जिंग को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

  • फोन वाटरप्रूफ है तो भी सावधानी जरूरी है। वाटरप्रूफ रेटिंग सिर्फ कुछ हालातों के लिए होती है।
  • फोन चार्ज करते समय कॉल या गेमिंग से बचें। इससे ओवरहीटिंग का रिस्क बढ़ता है।
  • अगर फोन भीग गया है, तो उसे तुरंत राइस बैग (Rice Bag) में न डालें। पहले साफ कपड़े से सुखाएं, फिर ड्रायर का हल्का इस्तेमाल करें।