सार

सैमसंग का सबसे पतला और हल्का फ़ोन, S25 Edge भारत में लॉन्च। जानिए इसके डिज़ाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के बारे में।

नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन S25 Edge भारत में लॉन्च कर दिया है। सिर्फ 5.8mm मोटा ये हैंडसेट सैमसंग के बाकी सभी स्मार्टफोन्स से पतला है। साथ ही, इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर की ज़बरदस्त पावर भी है। इस फोन के बारे में 6 ज़रूरी बातें जान लीजिए।

सुपर स्लिम

सबसे पहले नज़र जाती है Samsung Galaxy S25 Edge की पतलाई पर। ये फ़ोन सिर्फ़ 5.8mm मोटा है। मतलब, ये काफ़ी स्लिम है। ऊपर बाएँ कोने में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ये एक लंबा, पतला फ़ोन है।

डिज़ाइन

इस फ़ोन को हाथ में पकड़ना आरामदायक हो, इसके लिए सैमसंग ने कुछ डिज़ाइन फ़ीचर्स दिए हैं। जैसे, फ़ोन के किनारे सपाट हैं। इससे यूज़र्स को पकड़ने के लिए ज़्यादा जगह मिलती है। फ़ोन का वज़न भी संतुलित है, इसलिए इस्तेमाल करते समय ये फिसलता नहीं लगता। डिज़ाइन भी काफ़ी खूबसूरत और आकर्षक है।

टेलीफ़ोटो सेंसर नहीं, पर कैमरा ज़बरदस्त

Galaxy S25 Edge के कैमरे में सैमसंग ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें खासतौर पर डिज़ाइन किया गया 200MP सेंसर है, जो Galaxy S25 Edge के पतले डिज़ाइन में फिट बैठता है। साथ ही, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। Galaxy S25+ या Ultra से अलग इसमें टेलीफ़ोटो सेंसर नहीं है। लेकिन फ़ोन सिर्फ़ 5.8mm मोटा है, तो ये कोई बड़ी बात नहीं। और 200MP प्राइमरी सेंसर का होना भी कमाल की बात है।

Ultra जैसा परफॉर्मेंस

सिर्फ़ कैमरा ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी सैमसंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। S25 Edge में भी वही Snapdragon 8 Elite है जो Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra में है। सैमसंग का कहना है कि उसने अंदरूनी डिज़ाइन, चिप और उसके हिसाब से हीट मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव किए हैं।

छोटी बैटरी

Samsung ने फ़ोन में 3900mAh की बैटरी दी है, जो थोड़ी चिंता की बात हो सकती है। इतने बड़े फ़ोन के लिए ये थोड़ी छोटी लगती है। Galaxy S25 में भी इतनी ही बैटरी है, जो एक दिन से ज़्यादा चल जाती है। Galaxy S25 Edge में बड़ी डिस्प्ले है, तो बैटरी लाइफ़ थोड़ी कम होना कोई बड़ी समस्या नहीं है।

AI फ़ीचर्स

सैमसंग ने Galaxy S25 Edge में AI फ़ीचर्स का पूरा सेट, Galaxy AI Suite, दिया है। इसमें सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसक्राइब और कॉल असिस्ट जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

Galaxy S25 Edge उन लोगों के लिए है जो पतला और पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं। ये फ़ोन वाकई स्लिम है, लेकिन इसके लिए कुछ समझौते भी करने पड़ते हैं। फिर भी, इतनी पतलाई में भी सैमसंग ने परफॉर्मेंस, कैमरा और दूसरे फ़ीचर्स में बेहतरीन देने की कोशिश की है। कुछ कमियाँ होने के बावजूद, Galaxy S25 Edge किसी भी दूसरे फ़्लैगशिप स्मार्टफोन जितना ही अच्छा और इस्तेमाल करने लायक फ़ोन है।