- Home
- Technology
- Tech News
- iPhone को पीछे छोड़ Galaxy S24 Ultra क्यों बना स्मार्टफोन का नया 'किंग' ? जानें यहां
iPhone को पीछे छोड़ Galaxy S24 Ultra क्यों बना स्मार्टफोन का नया 'किंग' ? जानें यहां
Samsung Galaxy S24 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है, जो शानदार कैमरा, दमदार डिस्प्ले, AI फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। जानिए क्यों ये iPhone का बेहतरीन विकल्प बन गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

iPhone नहीं Samsung Galaxy S24 Ultra बना पसंद
जब बात प्रीमियम फोन की आती है, तो आईफोन का नाम जरूर लिया जाता है। Apple जल्द आईफोन 17 सीरीज भी लॉन्च करने वाला है। ऐपल को टक्कर देने के लिए बाजार में Samsung Galaxy S24 Ultra मौजूद है, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग गेलेक्सी अल्ट्रा चुन सकते हैं। आइए जानते हैं, आखिर ये फोन लॉन्च होने के 1 साल बाद भी इतना पसंद क्यों किया जा रहा है।
80 हजार से शुरू कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जो Amazon पर आसानी से खरीदा जा सकता है। इस फोन में धांसू फीचर्स के साथ स्लीक और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलती है। भले ये फोन 2024 में लॉन्च हुआ हो, लेकिन मार्केट में डिमांड आज भी बरकरार है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
Galaxy S24 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है, बैक साइड में 4 कैमरा सेटअप दिया गया है, ये दिन-रात में बिना एक्स्ट्रा लाइटिंग के बढ़िया फोटो ले सकता है। फोटो एंगल पास हो या दूर, ये फोन हर सिचुएशन में शानदार रिजल्ट देता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Design
यह गैलेक्सी-S सीरीज का पहला फोन है, जिसे टाइटेनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है। ये डिजाइन मोबाइल को और भी ज्यादा क्लासी लुक देती है और इसकी मोटाई सिर्फ 8.6mm है। फोन का मैट फिनिश उंगलियों के निशान नहीं पकड़ता है। फ्लैट-एज डिस्प्ले फोन को होल्ड और यूज करने में आसान बनाती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Display
ये फोन अभी तक के सबसे बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED स्क्रीन दी गई है। इससे इतर, ब्राइटनेस 2600 निट्स तक जाती है, जिसकी मदद से HDR फिल्म या 4K यूट्यूब वीडियो क्रिस्टल क्लियर देखा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Features
- Galaxy S24 Ultra में एक से बढ़कर एक AI फीचर्स हैं, जो बहुत काम के हैं। यहां पर आप Circle to Search से किसी भी चीज को स्क्रीन पर सर्कल कर आराम से सर्च कर सकते हैं।
- इसमें Real-time Call Translation फीचर भी है, जो फोन कॉल को दूसरी भाषा में तुरंत ट्रांसलेट कर देता है।
- Note Assist फीचर से लंबे नोट्स को समरी में बदला जा सकता है।
- इससे इतर, ये फोन Interpreter mode, Chat Assist और Transcript Assist जैसे फीचर्स से लैस है।
- Galaxy S24 Ultra में बिल्ट-इन S Pen है, जो सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है।
आखिर क्यों चुनें Samsung Galaxy S24 Ultra?
Galaxy S24 Ultra एक शानदार फोन है, जो प्रीमियम डिजाइन, शानदार कैमरे, ब्राइट डिस्प्ले और स्मार्ट AI के साथ आता है। अगर आईफोन से हटकर फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो इसमें मिलने फीचर खुद को रिलेवेंट बनाएं रखने के लिए काफी हैं। आप अमेजन से बेसिक वेरिएंट 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए तक जाती है।