Realme 15 Specs : रियलमी 15 और रियलमी 15 प्रो भारत में 24 जुलाई 2025 को लॉन्च होंगे। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हुए माइक्रोसाइट में इन दोनों फोन्स का डिजाइन सामने आ चुका है, साथ ही नई AI टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स की झलक भी दिखी है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या-क्या स्पेक्स मिलने वाले हैं और इसकी प्राइस कितनी होगी?
रियलमी 15 में नया AI Magic
Realme 15 सीरीज का सबसे खास फीचर है AI Edge Genie...यह एक ऐसा फोटो एडिटिंग असिस्टेंट है, जो सिर्फ आपकी आवाज से फोटो में बदलाव कर सकता है। जैसे 'इस फोटो में पार्टी बना दो' कहने पर AI खुद ही बैकग्राउंड, कपड़े और एलिमेंट्स बदल देगा। यह यूथ फ्रेंडली टूल है, जो इंस्टाग्राम-रेडी इमेजेज देगा और फुल ऑन क्रिएटिव कंट्रोल रहेगा।
Realme 15 का कैमरा और डिजाइन
Realme 15 और 15 Pro का डिजाइन इस बार पहले से ज्यादा प्रीमियम लग रहा है। तीन कैमरों का ड्यूल-रिंग मॉड्यूल इसमें मिलेगा। यह फोन Flowing Silver, Velvet Green और Silk Purple कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। फ्रंट डिस्प्ले कर्वड एज के साथ स्लिम और लाइट बॉडी Gen Z को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। रियलमी प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है।
Realme 15 परफॉर्मेंस और बैटरी
Realme 15 सीरीज को परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के लिए अपग्रेड किया गया है। नई AI-पावर्ड चिप, फास्ट प्रोसेसिंग, बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो दिनभर चलेगी। इसमें 12GB RAM तक ऑप्शन मिलेगा और 512GB तक का स्टोरेज।
Realme 15 की कीमत कितनी होगी?
Realme 15 5G- 18,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक
Realme 15 Pro- 24,999 रुपए से लेकर 25,999 रुपए तक
Realme 15 कहां से खरीदें?
Flipkart
Realme की ऑफिशियल वेबसाइट
प्री-ऑर्डर जल्द शुरू कर सकते हैं
रियलमी 15 क्यों खरीदें?
- AI फीचर्स के साथ क्रिएटिव फ्रीडम
- प्रीमियम डिज़ाइन कम कीमत में
- फास्ट प्रोसेसर और बड़ी बैटरी
- यूथ की डिजिटल जरूरतों के लिए फिट