OnePlus Nord 5, Nord CE 5 Review : वनप्लस ने आखिरकार भारत में अपनी नई नॉर्ड 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 के साथ-साथ OnePlus Buds 4 भी शामिल हैं। सभी डिवाइसेज़ Amazon, OnePlus e-store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 12 जुलाई, 2025 से उपलब्ध होंगे। इन नए डिवाइसेज को पावरफुल हार्डवेयर, लंबी बैटरी लाइफ और Gen-Z को पसंद आने वाले फीचर्स से लैस किया गया है। लेकिन इनमें से आपके लिए सही चॉइस कौन है? आइए जानते हैं फुल रिव्यू...

OnePlus Nord 5: मिड-रेंज में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स

डिस्प्ले- 6.83 इंच 1.5K AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस

प्रोसेसर- Snapdragon 8s Gen 3

बैटरी- 6800mAh, 80W फास्ट चार्जिंग + रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Nord 5 का कैमरा कैसा है?

बैक- 50MP Sony सेंसर (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड

फ्रंट- 50MP सेल्फी कैमरा, 4K 60fps वीडियो सपोर्ट

OS- OxygenOS बेस्ड Android 15

OnePlus Nord 5 की कीमत

8GB + 256GB- 31,999 रुपए

12GB + 256GB- 34,999 रुपए

12GB + 512GB- 37,999 रुपए

OnePlus Nord 5: क्यों खरीदें?

हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन चाहते हैं, जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त हो, तो नॉर्ड 5 आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आप इसे अपने ऑप्शन में रख सकते हैं।

OnePlus Nord CE 5: बजट में बेस्ट वैल्यू

डिस्प्ले- 6.72 इंच AMOLED, 120Hz, HDR सपोर्ट

प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 3

बैटरी- 7100mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 का कैमरा और स्टोरेज कितना जबरदस्त?

बैक- 50MP Sony LYT-600 (OIS+EIS) + 8MP अल्ट्रावाइड

फ्रंट-16MP कैमरा, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग

स्टोरेज- 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज

OnePlus Nord CE 5 की प्राइस कितनी है?

8GB + 128GB- 24,999 रुपए

8GB + 256GB- 26,999 रुपए

12GB + 256GB- 28,999 रुपए

OnePlus Nord CE 5 क्यों खरीदें?

अगर बजट कम है लेकिन प्रीमियम कैमरा और बैटरी बैकअप वाला फोन चाहिए तो नॉर्ड सीई 5 शानदार डील हो सकती है। ये कम रेंज में जबरदस्त फोन है।

OnePlus Buds 4: म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतरीन

डिजाइन- मेटैलिक मैट फिनिश, IP55 वाटर रेसिस्टेंस

ऑडियो- Twin-driver system, LHDC 5.0 सपोर्ट

ANC- 55dB तक नॉइस कैंसलेशन

बैटरी- 45 घंटे तक चलने वाला बैकअप (केस के साथ)

स्पेशल फीचर्स- गूगल फास्ट पेयर, डुअल कनेक्टिविटी, AI कॉल क्लैरिटी, 3D ऑडियो, लाइव ट्रांसलेशन

कीमत- 5,999 रुपए, बैंक कार्ड से 500 रुपए का डिस्काउंट

OnePlus Buds 4 क्यों खरीदें?

अगर आप टॉप-नॉच साउंड, लंबे बैकअप और AI बेस्ड कॉल क्वालिटी चाहते हैं, तो Buds 4 आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को नया लेवल बना सकते हैं।