Oppo k13x 5g Phone: ओप्पो K13x 5G भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है। जानें मोबाइल से पूरी जानकारी, कीमत, ऑफर्स और खरीदने के विकल्प।
Oppo k13x 5g Price: कम दामों में बेहतरीन फोन पेश करने की होड़ हर कंपनी में लगी है। इसी बीच ओप्पो ने भारत में 12000 के अंदर शानदार और बेहतरीन फीचर के साथ Oppo k13x 5g फोन पेश कर दिया है। इसे फ्लिपकार्ट और ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट से आराम से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 11,999 से शुरू है। जो लोग कम पैसे में 5जी फोन खरीदना चाहते हैं। उनके लिए ये फोन एक बढ़िया डील साबित हो सकती है।
Oppo k13x 5g की खासियत
कम रेंज में शानदार फोन ढूंढ रहे हैं तो ये बढ़िया विकल्प हो सकता है। ये MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। जिस कारण ये गिरने, झटके और ज्यादा तामपान आसानी से सह लोगा और कोई दिक्कत नहीं देगा। फोन को मजबूत बनाने के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। जबकि इसमें लगी क्रिस्टल शील्ड ग्लास डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाने का काम करेगा।
Oppo k13x 5g Display
Oppo k13x में वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग डिस्प्ले मिलेगा। जहां बेसिक में 6.67 या फिर 7.72 इंच, फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। जो स्क्रॉलिंग को और भी ज्यादा आसान बनाता है। धूप में स्क्रीन देखने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। जिसे कम करने के लिए 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का फीचर है। इसमें स्प्लैश और ग्लव टच फीचर भी है। ये हाथ गीले होने या फिर दस्ताने पहनने के बाद भी काम करेगा।
Oppo k13x 5g Process
Oppo k13x 5g में 6mn प्रोसेस दिया गया है। एक मल्टीटास्किंग प्रोसेसर है। जो गेमिंग के लिए मुफीद है। आप इसे 4GB,6GB और 8GB रैम में खरीद सकते हैं। इसमें स्टोरेज स्पोर्ट 256जीबी तक जाता है।
Oppo k13x 5g Battery
इसमें लंबे वक्त चलने वाली दमदार 6,000mAh बैटरी दी गई है। साथ में 45W Super VOOC का चार्जर भी मिलेगा। कंपनी का दावा है, 1700 चार्ज साइकिल के बाद भी फोन की बैटरी हेल्थ 80% तक रहेगी। यानी फोन की बैटरी लाइफ 5 साल की है।
Oppo k13x 5g Camera Quality
जहां तक बात कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का रियर कैमरा एआई फीचर के साथ आता है। साथ में 2एमपी का डेप्थ सेंसर भी है। इस फोन में AI फीचर बहुत खास है। जिसके बाद से आप एआई इरेजर, रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई रिवूमल और एआई क्लियरिटी मिलती है।
Oppo k13x 5g Software and features
Oppo k13x 5g एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। यह कलर ओएस 15 के साथ आता है। कंपनी का दावा है ओएस को दो साल तक अपडेट किया जाता है। साथ ही तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम और 5G सपोर्ट, Midnight Violet और Sunset Peach जैसे स्टाइलिश कलर विकल्प भी मिलते हैं।