Best Essential Govt Apps: सरकारी काम अब सिर्फ स्मार्टफोन के जरिए आसान हो गए हैं। कुछ खास ऐप्स से घर बैठे कई काम कर सकते हैं। इनकी मदद से टैक्स फाइलिंग, एयरपोर्ट चेक-इन और गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स से जुड़े काम कुछ क्लिक में हो सकते हैं।

Top Government Apps: क्या आप भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं? तो अब टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि लंबी लाइनों में लगना, समय बर्बाद करना और हर काम के लिए अलग-अलग ऑफिस जाना अब पुरानी बात हो चुकी है। डिजिटल इंडिया अभियान ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। अब सिर्फ एक स्मार्टफोन से आप टैक्स फाइलिंग, PF बैलेंस, पासपोर्ट स्टेटस, गैस बुकिंग, गाड़ी का इंश्योरेंस चेक और फ्लाइट चेक-इन भी कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 6 सरकारी मोबाइल ऐप्स के बारे में, जिन्हें हर भारतीय को अपने फोन में जरूर रखना चाहिए...

UMANG ऐप

UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) को वन स्टॉप सॉल्यूशन माना जाता है। इसमें 1,000 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का एक्सेस है। आप गैस बुकिंग, पेंशन ट्रैकिंग, पासपोर्ट स्टेटस, PF बैलेंस, बिजली-पानी बिल सब कुछ इसी ऐप से कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सरकारी कामों के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर लॉगिन न करना पड़े, तो यह ऐप आपके फोन में जरूर होना चाहिए।

AIS ऐप

इनकम टैक्स से जुड़े हर काम को आसान बनाने के लिए AIS ऐप बेहद काम का है। इसमें आप अपनी आय, निवेश और टैक्स से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं। ITR फाइलिंग से पहले डिटेल्स मैच करना अब सिर्फ एक क्लिक का काम है। अगर आप टैक्सपेयर हैं, तो यह ऐप आपके लिए जरूरी हो जाता है।

RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप

निवेशकों के लिए RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप बेहद काम का है। यहां आप सरकारी बॉन्ड्स और सिक्योरिटीज में सीधे निवेश कर सकते हैं। सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश चाहने वालों के लिए यह सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है। अगर आप FD से ज्यादा कमाई चाहते हैं, तो यह ऐप जरूर डाउनलोड करें।

Digi Yatra App

एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं? तो Digi Yatra ऐप आपके लिए ही बना है। यह फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। चेक-इन और सिक्योरिटी क्लियरेंस का पूरा प्रॉसेस मिनटों में हो जाता है।

mParivahan ऐप

गाड़ी या बाइक के डॉक्यूमेंट्स अब साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और चालान की जानकारी एक क्लिक में इस ऐप पर पा सकते हैं। अगर ट्रैफिक पुलिस डॉक्यूमेंट मांगे तो यही ऐप दिखाना काफी है।

Post Info ऐप

डाक विभाग की सभी सेवाओं तक अब आपके स्मार्टफोन से पहुंच आसान है। पार्सल ट्रैकिंग, पोस्ट ऑफिस लोकेशन, स्पीड पोस्ट स्टेटस जैसी सुविधाएं इसमें मिलती हैं। गांव से लेकर शहर तक, हर किसी के लिए यह ऐप बहुत काम का है। अगर आप पोस्टल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऐप हर हाल में रखें।

इसे भी पढ़ें- पर्सनल लोन लेना है? जानें सितंबर में कौन-सा बैंक दे रहा सबसे कम ब्याज

इसे भी पढ़ें- सोना, शेयर या PPF: पैसे को सबसे तेजी से कौन बढ़ाएगा? देख लीजिए 30 साल का डेटा