Jio Family Pack Details: एक साथ पूरा परिवार डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो के फैमिली रिचार्ज देखें। यहां पर एक साथ कई बेनेफिट मिलते हैं। तो जानिए Jio फैमिली पोस्टपेड प्लान के फायदे, कीमत और पूरी डिटेल।

घर में वाई-फाई ना हो तो हर इंसान को फोन में डेटा के लिए अलग-अलग रिचार्ज सभी को कराना पड़ता है तो बहुत महंगा पड़ता है। यदि आप इस फिजूलखर्ची को रोकना चाहते हैं जियो शानदार फैमिली पैक (JIO Family Pack) लेकर आया है। ये पोस्ट पैड प्लान (Jio Post Paid Recharge) है। जहां एक बिल पर एक फैमिली के चार सदस्य डेटा, कॉलिंग के साथ अन्य फायदे उठा सकते हैं। तो आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।

जियो प्लस फैमिली प्लान क्या है? (What is Jio Plus Family Plan)

Jio ने ये प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। जहां एक परिवार एक बिल में इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा उठा सकता है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज के तहत प्रमुख सिम के साथ तीन और सिम जोड़ सकते हैं।

जियो प्लस फैमिली रिचार्ज पैक के फायदे (Jio Plus Family Recharge Pack Benefits)

  • यदि पैक का लाभ उठाते हैं परिवार का एक ही बिल आएगा।
  • अलग से सिम जोड़ने पर 150 रुपए शुल्क लगेगा।
  • सभी यूजर्स के लिए शेयर डेटा प्लान मिलेगा।
  • हर रोज यूजर को Unlimited Calling संग 100 SMS मिलेंगे।
  • JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे एप्स का एक्सेस मिलेगा।

799 Jio Family Recharge Packs Validity

  • ये प्लान लेने पर आपको Amazon Prime Lite और Netflix Basic का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
  • वहीं, फ्री डेटा खत्म होने पर 10रु पर जीबी चार्ज होगा।
  • इलाके में 5जी नेटवर्क है तो Unlimited 5g डेटा का यूज करें।
  • इस प्लान के तहत 28-30 दिनों की वैधता मिलता है।

499 Jio Recharge Plan Details

  • ये फैमिली पैक का सबसे बेसिक प्लान है। जहां प्रमुख सिम पर 75GB डेटा मिलता है।
  • इसके अलावा कुल डाटा 90GB है। ये तभी होगा जब तीन और सिम जोड़े जाते हैं।
  • यदि ये डाटा खत्म हो जाता है तो आपको 10रु की कीमत पर 1 जीबी डाटा का शुल्क देना होगा।
  • इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, SMS की सुविधा मिलती है।
  • साथ में आप Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा।

जियो फैमिली रिचार्ज की कीमत (Jio Family Recharge Price)

आपको जियो फैमिली रिचार्ज दो 499 और 799 रुपए वाले पैक में मिल जाएंगे। दोनों पैक के अपने अलग फायदे हैं। जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है।

फैमिली रिचार्ज प्लान होता क्या है? (What is Family Recharge Plan)

फैमिली रिचार्ज प्लान के तहत एक ही बिल बनता है। जहां पर मुख्य सिम के साथ दो से तीन सिम को जोड़कर डेटा, कॉलिंग, ओटीटी का मजा एक साथ उठाते हैं।