BSNL Recharge Plans: BSNL ने हाल में दो नये पैक लॉन्च किये है। जो बजट में फिट बैठने के साथ कई सारे फायदों के साथ आते हैं। यहां देखें बीएसएनएल रिचार्ज पैक्स की पूरी जानकारी।
ग्राहकों को डेटा प्लान से जुड़े कई सारे ऑफर्स टेलीकॉम कंपनियां देती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर BSNL ने दो नये प्लान लॉन्च करें एयरटेल-जियो की टेंशन बढ़ा दी है। बीएसएनएल लगातार कस्टमर को शानदार इंटरनेट एक्सपीरियंस के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है। यही वजह है आए दिन कोई न कोई नया रिचार्ज पैक आता रहता है। ऐसे में भी आप कम पैसों में शानदार डेटा प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये तलाश भी खत्म हो गई है।
बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान पैक (BSNL Recharge Plan Pack)
365 दिनों वाला बीएसएनएल का रिचार्ज ( One year BSNL Rrcharge Plan Price)
हाल में कंपनी की तरफ एक साल की वैलेडिटी वाला रिचार्ज पैक लॉन्च किया गया है। खास बात है, इसके लिए मात्र 365 रुपए देने होंगे। ये कई सारे लाभों के साथ आता है। जहां शुरुआती 60 दिनों में हर रोज 2gb डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल्स का मजा उठा पाएंगे हालांकि 60 दिनों बाद प्लान तो एक्टिव रहेगा लेकिन इंटरनेट स्पीड कम की जा सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
97 BSNL Recharge Plan Price
जो लोग कम इंटरनेट और ज्यादा कॉलिंग इस्तेमाल करते हैं। उनके के लिए ये रिचार्ज बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। बजट फ्रेंडली होने के साथ 18 दिनों की वैधता के सात आता है। साथ में 2 जीबी डेटा भी मिलेगा।
399 BSNL Plan Validity
ये बीएसएनल के सबसे पॉपुलर प्लान में शामिल है। जिसे देखते हुए इसमें कई सारे बदलाव की किये हैं। पहले रिचार्ज पैक की वैधता केवल 74 दिन की थी, जिसे बढ़ाकर अब 80 दिन कर दिया गया है। जहां तक बात बेनिफिट्स की करें तो अगर इस पैक का फायदा लेते हैं तो हर रोज 1GB डेटा, हर रोज 100sms मिलेंगे।
बीएसएनल का कौन सा रिचार्ज सबसे बढ़िया हैं ? (Which is best recharge plan for BSNL?)
अगर आप हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन से मुक्त होना चाहते हैं तो 365 रुपए वाले पैक को चुनें। ये 12 महीने तक डेटा और कॉल्स जैसी कई सुविधाएं देता है। यदि नेट का यूज इतना ज्यादा नहीं है तो 97 रुपए वाला पैक चुनें।
बीएसएनल 365 वाला रिचार्ज क्या है? (What is BSNL 365 days plan prepaid?)
इसमें 80 दिन की वैधता मिलने के साथ शुरुआती 60 दिनों में 2 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि बाद इन लाभों में कमी आ सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।