6 Months Validity Recharge Plans: रोज-रोज रिचार्ज कराने से परेशान हैं? अब आपको पूरे 6 महीने तक टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Jio, BSNL और Vi ऐसे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान लेकर आए हैं, जो सिर्फ 5 रुपए डेली खर्च में अनलिमिटेड कॉल, डेटा दे रहे हैं।
Long Validity Recharge Plans : अगर आप भी बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने के झंझट से परेशान हैं और एक बार में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। हम आपके लिए लेकर आए हैं Jio, BSNL और Vodafone Idea (VI) के वो प्लान्स जो 180 दिनों से लेकर 200 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। यानी एक बार की रिचार्ज से 6 महीने तक नो टेंशन। इन प्लान्स में न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है, बल्कि कुछ प्लान्स में OTT और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्लान्स की फुल डिटेल्स...
Jio का धमाकेदार 200 दिनों वाला सुपर प्लान
रिचार्ज की कीमत- 2,025 रुपए
वैलिडिटी- 200 दिन
डेटा- डेली 2.5GB (कुल 500GB तक इंटरनेट चला सकते हैं।)
कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- 100 डेली
फ्री बेनिफिट्स- जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), JioCloud, Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा
रोज का खर्च- 10.12 रुपए
इसे भी पढ़ें- एक रिचार्ज में Netflix, और JioHotstar ! देखें Jio के 3 धमाकेदार प्लान्स
BSNL का 897 रुपए वाला प्लान
वैलिडिटी- 180 दिन
डेटा- कुल 90GB (यूज के बाद 40Kbps स्पीड)
कॉलिंग- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड
SMS- हर दिन 100
रोज का खर्च- 4.98 रुपए
इसे भी पढ़ें- कम डेटा, ज्यादा कॉलिंग? Airtel के ये 3 प्लान हैं आपके लिए परफेक्ट
BSNL 997 रुपए वाला प्लान
वैलिडिटी- 160 दिन
डेटा- डेली 2GB (उसके बाद 40Kbps)
कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- 100 मैसेज हर दिन
रोज का खर्च- 6.2 रुपए
Vodafone Idea (Vi) का 1,749 रुपए का प्लान
वैलिडिटी- 180 दिन
डेटा- डेली 1.5GB प्लस 30GB एक्स्ट्रा (कुल 270GB से ज्यादा)
कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- हर दिन 100
बोनस फीचर्स- बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, 5G अनलिमिटेड डेटा
रोज का खर्च- 9.71 रुपए
Vi का 2,399 रुपए वाला प्लान
वैलिडिटी- 180 दिन
डेटा- डेली 1.5GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- हर दिन 100
OTT एक्सेस- ViMTV (400 से ज्यादा चैनल्स), 16 से भी ज्यादा OTT ऐप्स बिल्कुल फ्री
5G डेटा- अनलिमिटेड
रोज का खर्च- 13.32 रुपए