iPhone से MacBook पर कुछ कॉपी करना हो, या iPad से Vision Pro में फोटो भेजनी हो तो अब ईमेल या वॉट्सऐप की जरूरत नहीं है। ऐपल का एक कमाल का फीचर बिना किसी झंझट के ये सब कर देता है, वो भी पलक झपकते ही। लेकिन ज्यादातर लोग इसे कभी यूज ही नहीं करते हैं।
iPhone Hidden Feature : iOS 26, Liquid Glass, AI Filters, Vision Pro… सुनने में सब मस्त लगता है। इन फ्यूचर फीचर्स को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। लेकिन क्या आपने iPhone और Mac में पहले से मौजूद सभी फीचर्स यूज कर लिए हैं? शायद नहीं, क्योंकि बहुत लोग आज भी इन बेस्ट फीचर्स के बारें में जानते ही नहीं। ऐसा ही एक दमदार, सुपर-प्रैक्टिकल और कमाल का टूल है Universal Clipboard... सुनने में नाम भले ही सिंपल लगे, लेकिन इसका कमाल आपको रोज-रोज की फालतू की मेहनत से बचा सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर ये फीचर क्या है, कैसे काम करता है, आपके हर दिन के काम में कैसे हेल्प कर सकता है और कैसे इसका सही यूज आपकी लाइफ को हाइपर-प्रोडक्टिव बना सकता है…
Universal Clipboard क्या है?
यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड की मदद से आप iPhone से कुछ भी कॉपी करके Mac, iPad या Vision Pro में सीधा पेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए न कुछ भेजने की जरूरत है, न शेयर करने की र ना ही ईमेल करने की। ये Apple की 'Continuity' फीचर्स का हिस्सा है, जिनमें कंटिन्यूटी कैमरा (iPhone को Mac का वेबकैम बनाना), AirDrop (फोटोज और फाइल्स भेजना), Apple Pay, Handoff और यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड शामिल है, जो शायद सबसे कम जाना जाता है लेकिन सबसे ज्यादा काम का है।
Universal Clipboard कैसे काम करता है?
- आईफोन पर कोई भी टेक्स्ट, इमेज या कंटेंट कॉपी कर लें।
- फिर Mac, iPad या Vision Pro पर किसी भी ऐप या फाइल में जाएं।
- सिंपल कमांड + V दबाएं (या Right Click > Paste) करें।
- आपका कंटेट पेस्ट हो जाएगा।
Universal Clipboard के लिए क्या चाहिए?
- iPhone 5 या उससे नया मॉडल (iOS 10 से ऊपर)
- MacBook या macOS Sierra या उससे ऊपर
- iPad, iPad Pro या Vision Pro लगभग सभी डिवाइस सपोर्ट करते हैं
- ऐपल आईडी से सभी डिवाइस में साइन इन होना चाहिए
- Bluetooth और WiFi दोनों ऑन होने चाहिए
- Settings > General > AirPlay & Continuity > Handoff ऑन रखें
यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड फीचर किसके लिए जरूरी है?
- स्टूडेंट्स के लिए जो नोट्स, रिसर्च, AI जनरेटेड आंसर एक डिवाइस से कॉपी, दूसरे में पेस्ट कर सकते हैं।
- कंटेंट क्रिएटर्स के लिए जो iPhone पर स्क्रिप्ट कॉपी करके Mac पर वीडियो एडिटिंग ऐप में पेस्ट कर सकते हैं।
- फ्रीलांसर के लिए जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स, क्लाइंट मेसेज, फोटोज को बिना ड्राइव या मेल भेजे डायरेक्ट शिफ्ट कर सकते हैं।
- गैजेट लवर्स के लिए जो Vision Pro यूज करते हैं।
क्लिपबोर्ड क्या नहीं कर सकता है?
- ये कोई Clipboard History App नहीं है।
- इसमें सिर्फ एक बार में एक चीज कॉपी होती है जैसे ही आप कुछ नया कॉपी करेंगे, पिछली चीज हट जाएगी।
- यानी ये 'Queue' वाला सिस्टम नहीं है, रियल टाइम पर काम करता है।
- आप एक बार में कई फोटोज कॉपी कर सकते हैं। जैसे iPhone में फोटोज ऐप में से 3 इमेजेस कॉपी कीं तो Mac के फाइंडर में जाकर सीधा पेस्ट कर सकते हैं।