Apple Foldable iPhone : ऐपल का पहला फोल्डेबल आईफोन अगले साल तक लॉन्च हो सकता है। 7.58 इंच की डिस्प्ले और डुअल 48MP कैमरे के साथ 2026 में धमाकेदार एंट्री तय मानी जा रही है।
Apple Foldable iPhone Launch Date : सैमसंग (Samsung), वनप्लस (OnePlus) और गूगल (Google) को टक्कर देने Apple का 'Time-Travel Phone' आ रहा है। मतलब बहुत जल्द ऐपल अपना फोल्डेबल आईफोन ला सकता है। लीक्स के अनुसार, ऐपल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन डिवाइस पर काफी तेजी से काम कर रहा है, जिसका नाम 'iPhone Fold' हो सकता है। टेक इंडस्ट्री के पॉपुलर लीकस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर इस फोन से जुड़ी कई डिटेल्स शेयर की हैं, जिनमें डिस्प्ले साइज से लेकर कैमरा और बॉडी मटीरियल तक शामिल हैं।
iPhone Fold कैसा दिखेगा?
लीक्स की मानें तो ऐपल का यह फोल्डेबल फोन अंदर से खुलने वाला होगा यानी बुक स्टाइल डिजाइन, जो खोलते ही एक मिनी iPad जैसा एक्सपीरिएंस देगा। इसकी 7.58 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन इसे iPhone और iPad दोनों का हाइब्रिड बना देगी। इसका बाहरी लुक शानदार टाइटेनियम बॉडी में हो सकता है, जैसा iPhone 15 Pro में देखा था। लेकिन जो चीज सबसे खास है, वो है इसका नया हिंज सिस्टम, जो 'amorphous metallic glass' से बना होगा यानी मजबूत और प्रीमियम।
iPhone Fold का कैमरा कैसा होगा?
लीक जानकारी के मुताबिक, iPhone Fold में डुअल 48MP कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ये वही कैमरा क्वालिटी है, जो iPhone 17 Pro में भी देखने को मिलेगा। हालांकि यह साफ नहीं है कि इसमें टेलीफोटो या अल्ट्रा वाइड लेंस होंगे या नहीं, लेकिन ये तय है कि कैमरा पर ऐपल कोई समझौता नहीं करेगा।
क्या आईफोन फोल्ड iPad Mini को रिप्लेस करेगी?
जब ये फोन पूरी तरह खुलता है, तो इसका साइज लगभग iPad Mini जितना हो सकता है। इसका मतलब ये है कि यूजर्स को दो डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतलब आईफोन और आईपैड अलग-अलग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी एक ही डिवाइस में आपका काम हो जाएगा। इसमें गेम, मल्टीटास्किंग, स्टाइलस सपोर्ट, वीडियो कॉल, फोटो एडिटिंग, सब एक स्क्रीन पर मिल सकता है।
iPhone Fold लॉन्च कब होगा?
2026 तक इसके लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल ये डिवाइस प्रोटोटाइप टेस्टिंग स्टेज में है। इसका मतलब है कि Apple इसे कई तरह के टेस्ट्स और यूज़र फीडबैक के बाद फाइनल करेगा।
क्या भारत में मिलेगा iPhone Fold
ऐपल इस वक्त भारत में भी बड़ा निवेश कर रहा है। आईफोन 15 सीरीज से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, कंपनी ने इंडियन मार्केट को प्रॉयरिटी दी है। ऐसे में उम्मीद है कि आईफोन फोल्ड भारत में भी अगले साल यानी 2026 के लास्ट तक आ सकता है।
iPhone Fold vs Galaxy Z Fold: क्या होगा फर्क?
सैमसंग के Z Fold सीरीज की होल्ड इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग रही है। लेकिन ऐपल की USP क्या होगी? Apple Ecosystem से Seamless Integration, iPadOS जैसे फोल्डेबल OS फीचर्स, AI-Driven कैमरा, जो अब तक iPhone 17 Pro तक लिमिटेड है और ऐपल पेंसिल सपोर्ट मिलेगा।