Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें नया प्रीमियम डिजाइन, बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। यहां देखें सारी जानकारी।
आईफोन की हर सीरीज का इंतजार लोगों को हमेशा रहता है। अब iPhone 16 के बाद 17 कब लॉन्च किया जाएगा, ये हर कोई जानना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एप्पल प्रीमियम डिजाइन संग पॉवरफुल बैटरी संग iPhone 17 को लॉन्च कर सकता है। ये अभी तक का सबसे लग्जरी फोन होगा। सोशल मीडिया पर फोन से जुड़े लीक अपडेट भी सामने आए हैं। जिनके अनुसार, ये फोन उन लोगों के बहुत काम का होने वाला है, जो लॉन्ग बैटरी पसंद करते हैं।
iPhone 17 की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एप्पल के सबसे रॉयल और प्रीमियम फोन में शुमार होगा। जिस वजह से कीमत भी ज्यादा होगी। दावा किया जा रहा है, iPhone 17 की कीमत 1,20,000 से शुरू होकर 1,40,000 तक जा सकती है।
iPhone 17 डिजाइन
लीक दावों के अनुसार, ये फोन बहुत ज्यादा पतला होगा। जिसकी बॉडी 8.725mm तक हो सकती है। जो इसे और भी ज्यादा लग्जरी लुक देगा। बैक की बात करें तो ये फोन ग्लास डिजाइन पर होगा।
iPhone 17 बैटरी
आईफोन यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत बैटरी की होती है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए पॉवरफुल बैटरी दी जा सकती है। 5000mAh बैटरी संग ये पेश किया जाएगा।
iPhone 17 कैमरा
जहां तक बात कैमरे की करें तो इसमें बोल्ड न्यू कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकती हैं। इसमें हाई रेज्युलेशन संग 48mp टेलीफोटो शूटर बेस्ड कैमरा दिया जाएगा। साथ ही सेंसर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि फ्रंट कैमरा 24mp का होगा।
iPhone 17 स्टोरेज
लीक डिजाइन के अनुसार, इसमें रैम 12 जीबी तक अपडेट की जा सकती है। हालांकि बीते मॉडल्स में ये केवल 8gb थी, जिसे अपग्रेड किया जाएगा। ताकि अन्य एप्स और गेमिंग को आसान बनाया जा सके।
iPhone 17 के अन्य फीचर
- बायोनिक चिप का यूज- अभी तक का सबसे तेज स्मार्टफोन चिप
- न्यू AI Smart डिस्प्ले- जो हमेशा ऑन रहेगी
- क्लीन-प्रोफेशनल फोटो के लिए- डुअल-ट्रिपल कैमरा
- स्लीक डिजाइन
- 1TB स्टोरेज ऑप्शन
- लॉन्ग लाइफ बैटरी
- Magsafe 2.0 चार्जिंग
- अंडर डिस्प्ले फेस आइडी
- न्यू कलर वेरिएंट जैसे- ब्लेंड रेड, मैट ब्लैक और स्टार ब्लू
- सैटेलाइट कनेक्टिविटी
- नो नॉच डिस्प्ले