इंस्टाग्राम पर रील्स और पोस्ट्स डालने के बावजूद रीच नहीं मिल रही है? इसका कारण आपकी सेटिंग्स हो सकती है। 3 ऐसे खास इंस्टाग्राम सेटिंग्स हैं, जिन्हें ऑन करने से आपके कंटेंट की पहुंच और फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ सकते हैं।

How to Get More Followers on Instagram : अगर आप भी हर दिन इंस्टाग्राम रील्स बना-बनाकर थक चुके हैं लेकिन व्यूज और फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे तो हो सकता है गलती कंटेंट में नहीं, आपकी सेटिंग्स में हो। जी हां, इंस्टाग्राम में कुछ ऐसी 'सीक्रेट सेटिंग्स' होती हैं, जिन्हें ऑन करते ही आपकी रीच (Reach) और फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आ सकता है। ये सेटिंग्स खासतौर पर 2025 के नए एल्गोरिदम के हिसाब से आपकी प्रोफाइल को AI फ्रेंडली बनाती हैं। तो चलिए, बिना टाइम वेस्ट किए जानते हैं वो 3 दमदार सेटिंग्स जो हर क्रिएटर, इंफ्लूएंसर, और बिगनर को तुरंत ऑन कर लेनी चाहिए।

1. Account Status चेक करें

इंस्टाग्राम का अकाउंट स्टेटस फीचर बताता है कि आपका कंटेंट एक्सप्लोर और रील्स फीड्स (Reels Feeds) में दिखने के लिए एलिजिबल है या नहीं। इसे एक्टिव करने के लिए Profile > Settings > Account > Account Status फॉलो करके देखें कि कोई कंटेंट गाइडलाइन के खिलाफ तो नहीं है। अगर कुछ ऐसा दिखे तो उसे तुरंत हटाएं या अपील करें।

2. Original Content Boost ऑन करें

इंस्टाग्राम अब ऐसे क्रिएटर्स को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है जो ओरिजनल कंटेंट बना रहे हैं। अगर आप दूसरों के ऑडियो या वीडियो बार-बार यूज कर रहे हैं, तो आपकी रील्स की रीच ऑटोमैटिकली कम हो सकती है। इसलिए रील्स बनाते समय हमेशा खुद का वॉयस या टेक्स्ट और ओरिजिनल कैप्शन डालें। इंस्टाग्राम अब AI से कॉपी-पेस्ट कंटेंट पहचान रहा है।

3. Reels Template Usage Data को ऑन करें

इंस्टाग्राम के पास अब ऐसी AI सेटिंग है जो यह ट्रैक करती है कि आप कौन-सी टेम्प्लेट्स, म्यूज़िक और ट्रेंड्स फॉलो कर रहे हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए Settings > Privacy > Reels and Remix > Allow Reels Template Usage Data प्रॉसेस को फॉलो करें। इससे इंस्टाग्राम को पता चलेगा कि आप प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड सेवी हैं और वो आपके प्रोफाइल को प्रायॉरिटी देगा। इस सेटिंग को ऑन करके अगली बार जब आप ट्रेंडिंग ऑडियो पर रील्स बनाएंगे तो रिजल्ट में फर्क दिख सकता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

इंस्टाग्राम का 'Professional Dashboard' सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है। यहां से आप टॉप परफॉर्मिंग रील्स, ऑडियंस इनसाइट्स, बेस्ट पोस्टिंग टाइम देख सकते हैं। हर दिन कम से कम 5 मिनट प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर दें और उसे अपना कंटेंट गाइड बनाएं।