अगर एलन मस्क के सभी प्रोजेक्ट्स 2035 तक सफल हो जाते हैं, तो हमारी दुनिया पूरी तरह बदल सकती है। मार्स पर बसने से लेकर Neuralink से ब्रेन-टू-ब्रेन कम्युनिकेशन शुरू हो जाएगा और Starlink से हर गांव में सुपरफास्ट इंटरनेट मिल सकता है।

Elon Musk Future Vision : एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को नई पार्टी बनाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, अगर ट्रंप बिग ब्यूटीफुल बिल संसद में पास कराते हैं तो वो अमेरिका में नई पार्टी का गठन करेंगे। दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क कोई आम इनोवेटर नहीं एक ऐसे विजनरी हैं, जो समय से बहुत आगे सोचते हैं। टेस्ला (Tesla) से लेकर न्यूरालिंक (Neuralink), स्पेसएक्स (SpaceX) से स्टारलिंक (Starlink) और xAI तक..उनके हर प्रोजेक्ट का एक ही मकसद है इंसान को टेक्नोलॉजी से जोड़कर एक बेहतर फ्यूचर बनाना। लेकिन जरा सोचिए अगर उनके सारे रोजेक्ट्स 2035 तक पूरी तरह सफल हो जाएं, तो दुनिया कैसी दिखेगी? आइए फ्यूचरिस्टिक इमेजिनेशन से समझते हैं...

1. हर रोड पर टेस्ला EV

2035 तक अगर टेस्ला का सपना पूरी तरह सफल हो गया, तो दुनिया में पेट्रोल-डीजल कारें देखने को शायद ही मिलें। हर देश में ऑटोपायलट यानी बिना ड्राइवर वाली EV गाड़ियां चलेंगी, गाड़ियों में इनबिल्ट AI पर्सनल असिस्टेंट होंगे, कारें चार्जिंग की जगह सोलर रूफ से खुद ही चार्ज होंगी, रोड एक्सीडेंट्स लगभग खत्म हो जाएंगे, क्योंकि गाड़ियां खुद ब्रेक लगा लेंगी।

2. हर कोने में होगा Starlink का इंटरनेट

एलन मस्क का स्टारलिंक प्रोजेक्ट अगर पूरी तरह लागू हो गया, तो दुनिया के हर गांव-कस्बे में हाई-स्पीड इंटरनेट होगा, ऑफलाइन कोई जगह नहीं बचेगी, रेगिस्तान से आर्कटिक तक हर जगह इंटरनेट होगा, स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल और बिजनेस एक जैसे डिजिटल बन जाएंगे और शायद, फेसबुक पर लाइव आने के लिए नेटवर्क ढूंढने की जरूरत न पड़े।

3. मंगल ग्रह पर लोग बस चुके होंगे?

अगर मस्क का SpaceX सफल रहा, तो 2035 तक मंगल ग्रह (Mars) पर पहली इंसानी कॉलोनी बस चुकी होगी। वहां के लिए 'वन-वे टिकट' बुक हो रहे होंगे। NASA और SpaceX मिलकर मार्स स्कूल, मार्क Wifi और मार्स फार्मिंग यानी खेती की तैयारी कर चुके होंगे और धरती से मंगल का सफर फ्लाइट से लंबा नहीं, रॉकेट से तेज होगा।

4. इंसानी दिमाग सुपर कंप्यूटर जैसा होगा

न्यूरालिंक सफल रहा तो सोचिए लोग सोचकर ईमेल भेजेंगे, बोलकर नहीं। दिमाग से मशीन कंट्रोल होगा, जैसे आप माइंड से फोन स्क्रॉल करें। अंधे लोग देख सकेंगे, जो सुन नहीं सकते, वो सुन सकेंगे और पैरालिसिस में हिलना पॉसिबल होगा, स्कूलों में दिमाग से डायरेक्ट पढ़ाई होगी, किताबें शायद इतिहास ही बन जाएं।

5. AI को मिलेगा इंसानी टच

एलन मस्क का xAI अगर पूरी तरह सफल हुआ तो एक ऐसा AI बनेगा जो इंसान जैसा समझेगा, महसूस करेगा और सीख पाएगा। हर इंसान का AI फ्रेंड होगा जो आपको बेहतर फैसले लेने में मदद करेगा। ऑफिस में AI आपके प्रेजेंटेशन, रिपोर्ट और आइडिया खुद बना देगा लेकिन मस्क बार-बार कह चुके हैं कि 'AGI (Artificial General Intelligence) को कंट्रोल में रखना होगा, वरना खतरा भी है।'

6. दुनिया बैटरी पर हो सकती है

टेस्ला एनर्जी और सस्टनेबल सस्टेनेबल फ्यूचर सक्सेस होता है तो घरों में बिजली नहीं जाएगी, क्योंकि हर छत पर सोलर बैटरी होगी। बिजली कंपनियों की जगह लोग खुद बिजली बना रहे होंगे। बड़े शहर स्मार्ट एनर्जी ग्रिड से चलेंगे जो मस्क के टावर से कंट्रोल होंगे और कार, टीवी, फ्रिज, एसी सब एलन मस्क की बैटरी से चलेंगे। मतलब लाइफ काफी फास्ट, स्मार्ट और बाउंड्रीज से फ्री होगी। हर कोई ग्लोबल सिटिजन होगा। इंसान धरती का ही नहीं, अंतरिक्ष का निवासी बन चुका होगा।