सार

Starlink Satellite Internet Price in india : स्टारलिंक की जल्द ही भारत में एंटी हो सकती है। 11 मार्च को Airtel और 12 मार्च को Jio ने एलन मस्क की कंपनी के साथ डील की जानकारी दी। इससे हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगी।

Starlink Satellite Internet Price : एलन मस्क (Elon Musk) की Starlink जल्द ही भारत में एंट्री ले सकती है। Airtel और Reliance Jio ने सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर स्टारलिंक से डील की है। 11 मार्च को एयरटेल और 12 मार्च को जियो ने इसकी जानकारी दी। अब SpaceX को भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस लेना है। अगर सभी अप्रूवल मिल जाता है तो स्पेसएक्स की सर्विस देश में शुरू हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं स्टारलिंक का इंटरनेट कैसे काम करता है और भारत में इसे यूज करने की कीमत कितनी होगी...

Starlink इंटरनेट किस तरह काम करता है 

स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस टेक्नोलॉजी है, जो बिना तार और टॉवर से इंटरनेट प्रोवाइड करती है। इसमें इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट बेस्ड रेड़ियो सिग्नल की हेल्प ली जाती है। यह जमीन पर मौजूद ग्राउंड स्टेशन ब्रॉडबैंड सिग्नल को सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजता है। स्टारलिंग सर्विस की लेटेंसी रेट सबसे कम है। मतलब सैटेलाइट से जमीन पर बिना देरी सिग्नल भेजी जाती है।

क्या स्टारलिंक सैटेलाइट का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है 

अभी अमेरिका (America) में Starlink के लिए यूजर्स को सेटअप और मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। US में बुकिंग करने के बाद हार्डवेयर के लिए 499 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 43,000 रुपए का चार्ज लगता है। मंथली सब्सक्रिप्शन 110 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 9,000 रुपए है।

भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट की कीमत कितनी होगी 

भारत में भी स्टारलिंक को लेकर अमेरिका जैसा ही प्लान हो सकता है। हालांकि, अभी तक प्लान और हार्डवेयर की कीमत (Starlink Satellite Internet Price in india) का ऐलान नहीं हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स की अनुमान के अनुसार, अपने देश में इसकी कीमत 7,000 रुपए तक हो सकती है। इंस्टॉलेशन चार्ज अलग से देना पड़ सकता है। स्टारलिंक की ओर से कॉमर्शियल और पर्सनल यूज के लिए अलग-अलग प्लानंस पेश किए जाते हैं।