सार
जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक से डील की है, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। जल्द ही भारत में एलन मस्क की स्पेस X इंटरनेट प्रोवाइड करेगी। जिससे जंगल-पहाड़ में इंटरनेट चलाना काफी आसान हो जाएगा।
Starlink Internet Speed : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो और एयरटेल ने एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक से डील की है। मंगलवार, 11 मार्च को पहले भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अमेरिकी कंपनी के साथ डील की, इसके बाद रिलायंस जियो के करार की खबर भी आई। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करती है। यह पूरी दुनिया में हाई-स्पीड इंटरनेट देता है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7,000 से ज्यादा सैटेलाइट का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट से स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।
स्टारलिंक इंटरनेट के भारत आने से क्या फायदा
स्टारलिंक (Starlink) जंगल-पहाड़ यानी दूर-दराज के इलाकों में भी हाई स्पीड से इंटरनेट पहुंचाने का काम करता है। कंपनी एक किट देती है, जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड होता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। iOS और एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का ऐप भी है, जो सेटअप और मॉनिटरिंग का काम करता है। इस डील बाद एयरटेल और जियो की इंटरनेट दूर-दराज के इलाकों में पहुंच सकेगी और इंटरनेट अच्छी स्पीड देगी।
सैटेलाइट इंटरनेट स्पीड कितनी होती है
सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड कई फैक्टर्स पर डिपेंड करती है, जैसे सैटेलाइट की तकनीक, नेटवर्क क्राउड और यूजर्स की लोकेशन। आमतौर पर Geostationary Satellites (GEO) से मिलने वाली इंटरनेट स्पीड 25 Mbps से 100 Mbps तक हो सकती है, लेकिन इसमें लैटेंसी (Ping) ज्यादा होती है, जो 500ms से 700ms तक हो सकती है।
Starlink की इंटरनेट स्पीड क्या है
स्टारलिंक, जो कि Elon Musk की SpaceX कंपनी से संचालित होती है, एक Low Earth Orbit (LEO) Satellite Internet सर्विस है। इसकी स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट से बेहतर होती है।
Starlink इंटरनेट स्पीड
डाउनलोड स्पीड- 50 Mbps से 250 Mbps (कुछ क्षेत्रों में 300+ Mbps तक) अपलोड स्पीड- 10 Mbps से 40 Mbps लेटेंसी (Ping)- 20ms से 50ms (जोफाइबर ब्रॉडबैंड के करीब है)
Starlink इंटरनेट की स्पीड किन फैक्टर्स पर डिपेंड करता है
लोकेशन- शहरों में भीड़ ज्यादा होने के कारण स्पीड थोड़ी कम हो सकती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्पीड मिलती है।
मौसम- बादल, बारिश या बर्फबारी होने पर स्पीड प्रभावित हो सकती है।
नेटवर्क ट्रैफिक- अगर एक ही समय में ज्यादा लोग नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्पीड कम हो सकती है।
डिश का सेटअप- Starlink Dish को सही ढंग से सेट करने से सिग्नल क्वालिटी बेहतर मिलती है।
क्या Starlink का इंटरनेट 5G से तेज है
स्टारलिंक 5G नेटवर्क जितना तेज़ नहीं है, लेकिन यह दूर-दराज के इलाकों में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी लेटेंसी फाइबर ब्रॉडबैंड के करीब होती है, जबकि 5G नेटवर्क में यह और भी कम हो सकती है।