ChatGPT Status: ओपनएआई का चैटजीपीटी बुधवार, 16 जुलाई को ग्लोबली डाउन हो गया, जिससे करोड़ों यूजर्स को काफी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में जानिए 7 बेहतरीन एआई अल्टरनेटिव, जो ChatGPT की तरह ही स्मार्टली काम करते हैं। 

ChatGPT Alternative : OpenAI का ChatGPT आज, 16 जुलाई को दुनिया भर में अचानक डाउन हो गया। भारत समेत अमेरिका, यूरोप और एशिया के करोड़ों यूज़र्स ने शिकायत की कि उन्हें बार-बार 'Network error' या 'Too many requests' जैसे मैसेज दिखाई दे रहे हैं। Downdetector के मुताबिक, 82% लोगों को ChatGPT यूज करने में दिक्कत हुई है। OpenAI ने माना है कि सर्विस अभी डाउन है और उस पर काम चल रहा है। ऐसे में सवाल कि जब ChatGPT डाउन हो जाए या काम न करे, तो आम यूजर क्या करे? ऐसी सिचुएशन में कुछ बेहतरीन AI टूल्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 7 टूल्स के बारें में...

1. Google Gemini

Google का Gemini (पहले Bard) एक AI चैटबॉट है जो तेज, भरोसेमंद और गूगल की पूरी सर्च पावर से लैस है। अगर आपको ChatGPT की तरह क्विक रिसर्च, लाइव ट्रेंड्स या Gmail-Docs में स्मार्ट सजेशन चाहिए, तो ये टूल सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

मुख्य फीचर्स

लाइव वेब एक्सेस

Gmail, Docs से डायरेक्ट इंटीग्रेशन

क्विक फैक्ट्स और टू-द-पॉइंट जवाब

2. Claude 3

Claude, Anthropic का AI है, जो खासतौर पर लॉन्ग फॉर्म कंटेंट और डेटा-प्रोसेसिंग में ChatGPT को टक्कर देता है। यह ज्यादा टेक्स्ट एक साथ समझ सकता है और कोडिंग से लेकर ब्लॉग तक, हर जगह एक्सपर्ट की तरह काम करता है।

Claude से क्या कर सकते हैं?

1 लाख शब्द तक की इनपुट-आउटपुट क्षमता

फॉर्मल और एथिकल कंटेंट में बेस्ट

कोडिंग, लॉ, और एजुकेशन में बेहतर समझ

3. Perplexity AI

Perplexity उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो रिसर्च करते हैं या फैक्ट-बेस्ड कंटेंट बनाते हैं। यह हर जवाब के साथ सोर्स भी दिखाता है, जिससे जवाब भरोसेमंद बनता है।

मुख्य फीचर्स

Citation-based जवाब

कंप्रेस्ड समरी मोड

फ्री और प्रो दोनों वर्जन

4. Microsoft Copilot

अगर आप Word, Excel या ब्राउजर में ChatGPT जैसे AI की मदद चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट का Copilot एक शानदार विकल्प है। यह Office 365 और Bing में स्मार्ट सजेशन देता है और आपकी प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करता है।

क्या-क्या कर सकता है Copilot?

डॉक्युमेंट एडिटिंग में मदद

ईमेल सजेशन और रिपोर्ट ड्राफ्टिंग

Edge ब्राउजर के साथ काम करता है

5. ChatSonic

ChatSonic, GPT-4 पर बेस्ड एक AI है जो वॉयस इनपुट, इमेज जेनरेशन और रियल टाइम सर्च जैसे फीचर्स से लैस है। अगर आप कंटेंट क्रिएशन करते हैं तो ये ChatGPT से ज्यादा फ्लेक्सिबल है।

यूजफुल फीचर्स

लाइव इंटरनेट से डेटा

AI Image Generator

Google Search इंटीग्रेशन

6. You.com AI

यह एक एआई ब्राउजर है, जिसमें आप खुद अपना एआई असिस्टेंट बना सकते हैं। कोडिंग, टेक्निकल डाउट्स या प्रॉडक्टिविटी टूल्स के लिए यह चैटजीपीटी का जबरदस्त अल्टरनेटिव बन चुका है।

मुख्य फीचर्स

मल्टी-सर्च इंजन सपोर्ट

प्लगइन बेस्ड असिस्टेंट

डेवलपर फ्रेंडली

7. HuggingChat

अगर आप चाहते हैं कि आपका डेटा कहीं स्टोर न हो, तो HuggingChat एक ओपन-सोर्स विकल्प है। इसमें आप चाहें तो लोकली होस्टेड वर्जन भी चला सकते हैं।

क्यों खास है ये टूल?

100% ओपन-सोर्स

ज्यादा कंट्रोल और कस्टमाइजेशन

Privacy-Concerned यूजर्स के लिए बेस्ट