अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए BSNL ने एक खास Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 196 रुपए है। यह सिम कार्ड 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यात्रियों को बेहतर नेटवर्क, अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा सुविधा देता है।
BSNL Yatra SIM Card : भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है और इसी के साथ एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब यात्रा के दौरान अपनी फैमिली से जुड़े रहना आसान होगा, क्योंकि BSNL ने तीर्थयात्रियों के लिए एक खास 'Yatra SIM Card' लॉन्च किया है। यह सिम कार्ड खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो जम्मू-कश्मीर की कठिन घाटियों से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलते हैं। आइए जानते हैं कहां मिलेगा ये सिम, क्या फायदे हैं और कैसे एक्टिवेट करें...
अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL का स्पेशल ऑफर क्या है?
- BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने इस स्पेशल यात्रा सिम की कीमत सिर्फ 196 रुपए रखी है।
- इस कीमत में यूजर को 15 दिन की वैलिडिटी
- अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (BSNL नेटवर्क पर)
- अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ 4G डेटा एक्सेस
- यात्रा मार्ग पर एक्सक्लूसिव नेटवर्क कनेक्टिविटी
- यह ऑफर खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो, अमरनाथ यात्रा के दौरान कम बजट में बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं।
BSNL का यात्रा सिम कहां-कहां मिल रहा और कब तक वैलिड है?
इस Yatra SIM को जम्मू-कश्मीर के इन लोकेशन्स से खरीद सकते हैं। इस सिम को आप लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम (Pahalgam) और बालटाल से खरीद सकते हैं। यही वो एंट्री पॉइंट्स हैं, जहां से श्रद्धालु यात्रा शुरू करते हैं और BSNL ने इन्हीं जगहों पर अपने स्पेशल सिम डिस्ट्रीब्यूशन बूथ लगाए हैं। BSNL का ये स्पेशल ऑफर 31 जुलाई 2025 तक ही वैलिड है, इसलिए देरी न करें और यात्रा से पहले ही सिम ले लें।
BSNL Yatra SIM कार्ड कैसे खरीदें?
- श्री अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन पर्ची (Yatra Slip) रखें।
- अपना आधार कार्ड या कोई और वैलिड ID प्रूफ साथ रखें।
- BSNL बूथ पर जाकर KYC प्रोसेस पूरा करें।
- सिम मिलते ही उसे तुरंत एक्टिवेट करवा सकते हैं।
- सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यह सिम मिलेगा जिनके पास अमरनाथ यात्रा के लिए वैलिड रजिस्ट्रेशन होगा।
अमरनाथ यात्रा में सिर्फ BSNL का नेटवर्क ही क्यों काम करता है?
अमरनाथ यात्रा का रास्ता अतिसंवेदनशील क्षेत्र (High-Security Zone) में आता है। ऐसे में सरकार ने सिर्फ BSNL को यहां टावर लगाने की अनुमति दी है। यही वजह है कि सिर्फ BSNL का नेटवर्क ही इस यात्रा रूट पर काम करता है, अन्य कंपनियों के प्रीपेड सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर में नहीं चलते और पोस्टपेड सिम तो चल सकते हैं, लेकिन कनेक्टिविटी बहुत सीमित रहती है। BSNL का यात्रा सिम इस पूरे नेटवर्क गैप को भरने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।