Trending AI tools: 2025 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फ्री और पॉपुलर एआई टूल्स की लिस्ट जानिए। ग्राफिक डिजाइन, बिजनेस, वेबसाइट बिल्डिंग, कंटेंट राइटिंग और बुक कवर डिजाइन के लिए ये टूल्स आपके काम को मिनटों में आसान बना देंगे।

दुनिया में AI सेक्टर तेजी से उभरा है। एक्सपर्ट्स मानते हैं आने वाले सालों में एआई ह्यूमन को रिप्लेस कर सकता हैं। हालांकि ये कितना सच है कोई नहीं जानता पर लेकिन आर्टिफिशियल इंटीलेंस के इस्तेमाल ने काम को आसान बना दिया था। जो काम करने के लिए कंपनियां महीनों का इंजतार करती थीं, वो अब मिनटों में हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं तो एआई टूल्स के बारे में भी जानते होंगे। ऐसे में आज हम आपको 2025 के सबसे ट्रेडिंग 5 टूल्स (Trending Ai Tools List) के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इनका इस्तेमाल कब-कैसे और कहां किया जा सकता है।

View post on Instagram
 

2025 के फ्री और सबसे पॉपुलर एआई टूल्स ( Trending AI Tools for Free)

1) GraphicsFuel

GraphicsFuel एक एआई वेबसाइट है। जिसका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है। अगर आप ग्राफिक डिजाइनर हैं तो ये बहुत काम सकती है। इसमें हजारों ग्राफिक्स और डिजाइन टेम्पलेट्स मिलते हैं। जो लोग कुछ क्रिएटिव रखने में रखने में दिलचस्पी रखते हैं। वो इसे विजिट करें। ये वेबसाइट आपको फ्रीलांस काम में भी मदद कर सकती हैं।

2) Lummi AI

यदि बिजनेस शुरू करना है या फिर बिजनेसमैन हैं तो इस फ्री वेबसाइट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये काम से जुड़ी जानकारी ऑटोमैटिक एनालाइज करती है और स्मार्ट फैसले में मदद करती है। साथ ही ये गलतियों के बारे में भी बताती है जो बेहद काम आ सकती है।

3) Divhunt

इंजीनियरिंग स्टूडेंट कोडिंग का मतलब अच्छे से समझते हैं। बिना कोडिंग के कोई भी वेबसाइट बनाना संभव नहीं है। यदि आप कोडिंग नहीं जानते हैं और वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करें। ये बहुत आसान इंटरफेस के साथ आती है। साथ ही इसे बहुत आसान से इस्तेमाल किया जा सकता है।

4) Copymatic

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो इस फ्री वेबसाइट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो सोशल मीडिया कंटेंट लिखने में मदद करने के साथ खुद भी कंटेट बनाता है। आप इसका इस्तेमाल ग्रामर चेक करने के लिए भी कर सकते हैं।

5) Book Cover Archive

जो लोग ब्रोशर या टेंप्लेट्स बनाते हैं उनके लिए ये वेबसाइट बहुत काम की है। यहां पर आपको ढेर सारे कवर बुक डिजाइन मिल जाएंगे। जहां से आप आइडिएशन लेकर काम आसान बना सकते हैं।